आगर-मालवा. यहां एक महिला थाना प्रभारी मुन्नी परिहार को 29 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया गया। इसके लिए उज्जैन लोकायुक्त टीम ने 25 अप्रैल को छापेमार कार्रवाई की। आवेदक का आरोप है कि मुन्नी उस पर दबाव बनाकर सट्टा खिलाने का कह रही थी।
ये थी शिकायत
कानड़ में रहने वाले रितेश राठौड़ ने 11 अप्रैल को उज्जैन के लोकायुक्त एसपी अनिल विश्वकर्मा को शिकायत की थी कि TI कानड़ मुन्नी परिहार दबाव बनाकर सट्टा खिलाने का कह रही है। इसके लिए हर महीने 20 हजार घूस मांग रही है।
ऐसे हुआ एक्शन
शिकायत पर कार्रवाई करते हुए 25 अप्रैल को DSP सुनील तालान, टीआई राजेंद्र वर्मा और 4 कॉन्स्टेबल संजय पटेल, सुनील परसाई के नीरज राठौड़ और इसरार की टीम ने कार्रवाई की। मुन्नी को 29 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया। मुन्नी ने आवेदक से पिछले महीने की बाकी रकम 9 हजार और इस महीने के 20 हजार मांगे थे।
अब सट्टा नहीं खिलाना चाहता था
आवेदक रितेश राठौड़ के मुताबिक, कोरोना लॉकडाउन में गल्ले के व्यापार में नुकसान होने चलते उसने 2021 में सट्टा खिलाया था। इसी के चलते TI मुन्नी परिहार हर महीने 20 हजार रुपए लेती थी। रितेश अब सट्टा नहीं खिलाना चाहता था, लेकिन मुन्नी दबाव बनाकर सट्टा खिलवाना चाहती थी और रिश्वत की मांग कर रही थी।