MLA निधि से MP एग्रो ने लगाए 2.71Cr के 60 स्टील बस स्टॉप, सिटी बस चलती नहीं

author-image
Pooja Kumari
एडिट
New Update
MLA निधि से MP एग्रो ने लगाए 2.71Cr के 60 स्टील बस स्टॉप, सिटी बस चलती नहीं

गुना (नवीन मोदी). विधायक अपने विधानसभा क्षेत्र में जनहित के विकास कार्यों के लिए हर साल मिलने वाली 1 करोड़ 85 लाख रुपए की राशि का किस तरह दुरुपयोग कर रहे हैं, इसका आंखें खोल देने वाला मामला गुना (Guna Bus stop) से सामने आया है। यहां के बीजेपी विधायक गोपीलाल जाटव (BJP MLA Gopilal jatav) ने विधायक निधि (MLA fund) से अपने विधानसभा क्षेत्र में 2.71 करोड़ रुपए कीमत के स्टील के करीब 60 यात्री प्रतीक्षालय (बस स्टॉप) लगवा दिए हैं। इनमें से स्टील के हरेक प्री-फैब्रिकेटेड बस स्टॉप की कीमत 4 लाख 52 है। जबकि गुना शहर में कोई सिटी बस (city bus in guna) चलती ही नहीं है। हैरत की बात ये है कि एमपी एग्रो (MP Agro) के माध्यम से सप्लाई किए गए ये यात्री प्रतीक्षालय (passenger waiting room) अस्पताल और शहर के उन गली-मोहल्लों में भी लगवा दिए गए हैं जहां कोई बस तो दूर ऑटो रिक्शॉ तक नहीं जाता।





अस्पताल और गली-मोहल्लों में भी लगवा दिए यात्री प्रतीक्षालय: गुना शहर में भारतीय जनता पार्टी के विधायक गोपीलाल जाटव द्वारा लगवाए जा रहे स्टील के यात्री प्रतीक्षालय हर आम और खास के बीच चर्चा का विषय बने हुए हैं। वो इसलिए क्योंकि पिछले 3 महीनों से शहर के 37 वार्डों में ताबड़तोड़ तरीके से खड़े किए जा रहे ये बस स्टॉप उन छोटे-छोटे गली-मोहल्लों में भी लगवा दिए गए हैं जहां कोई बस जा ही नहीं सकती। यहां तक कि जिला अस्पताल में भी बस स्टॉप लगवा दिया गया। शहर में किसी-किसी सड़क पर तो महज 50-50 मीटर की दूरी पर पहले से तैयार यात्री प्रतीक्षालय लगवा दिए गए। जबकि इनमें से कई सड़कों पर कोई भी यात्री बस नहीं गुजरती। 





शहर के एक वरिष्ठ नागरिक मोहन शर्मा कहते हैं कि जनहित के नाम पर लगवाए गए यात्री प्रतीक्षालय आम जनता के लिए सुविधा की बजाय असुविधा साबित हो रहे हैं। इसकी वजह है कि इन प्रतीक्षालयों में यात्रियों के बजाय आवारा पशुओं और असामाजिक तत्वों का अड्डा बनते जा रहे हैं। इनमें आवारा पशु रात में अपना बसेरा कर गंदगी करते हैं और असामाजिक तत्व जमकर नशाखोरी करते हैं। इससे इनके आस-पास रहने वालों को असुविधा का सामना करना पड़ रहा है। गुना के जिला कांग्रेस अध्यक्ष हरि विजयवर्गीय (Hari Vijayvargiya) शहर में लगाए गए बस स्टॉप (Bus stop) को जनता के पैसे की बर्बादी करार देते हुए सवाल उठाते हैं कि यह काम एमपी एग्रो से क्यों और कैसे कराया गया यह भी जांच का विषय है। कांग्रेस जल्द ही अनुपयोगी बस स्टॉप लगाने की आड़ में किए गए बड़े गोलमाल (bungling) की शिकायत करेगी।   





स्वीकृति 5 बस स्टॉप की लगा दिए करीब 60: विधायक गोपीलाल जाटव ने शहर के 37 वार्डों में ये बस स्टॉप अपनी विधायक निधि से एमपी एग्रो के माध्यम से लगवाए हैं। गुना के जिला योजना अधिकारी बताते हैं कि विधायक विकास निधि के तहत स्टील के पहले से तैयार (प्री-फ्रेब्रिकेटेड) एक यात्री प्रतीक्षालय की कीमत 4 लाख 52 हजार रुपए है। ये बस स्टॉप स्थानीय विधायक की सिफारिश पर गुना विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न शहरी वार्डों और ग्राम पंचायतों में भी लगवाए गए हैं। ग्राम पंचायतों में सिरसीकला, खामखेड़ा, देहरीखुर्द, बनवीरखेड़ी और जनपद पंचायत आरोन भी शामिल हैं। गुना विधानसभा में विधायक निधि से मंजूर कुल यात्री प्रतीक्षालयों की संख्या के बारे में पूछे जाने पर योजना अधिकारी ने स्पष्ट किया कि अभी हमारे पास सिर्फ 5 बस स्टॉप लगाए जाने का आदेश है। लेकिन हकीकत में गुना शहर और आस-पास की ग्राम पंचायतों में ऐसे करीब 60 बस स्टॉप लगवा दिए हैं। द सूत्र संवाददाता के इस सवाल पर योजना अधिकारी ने बताया कि 5 के अलावा अभी बस स्टॉप लगाने का आदेश नहीं आया है।





विधायक बोले- जनता की मांग पर लगवाए बस स्टॉप: गुना शहर और इसके आसपास के ग्रामीण इलाकों में लगाए गए बस स्टॉप के बारे में बीजेपी विधायक गोपीलाल का कहना है कि ये जनता की मांग पर उसकी सुविधा के लिए ही लगाए जा रहे हैं। इस तरह के स्टील के बस स्टॉप पूरे प्रदेश में जगह-जगह लगाए जा रहे हैं। उनका तर्क है कि शहर में बाहर से आने वाले यात्रियों की सहूलियत के लिए यात्री प्रतीक्षालय तो होना ही चााहिए। इनकी आड़ में भ्रष्टाचार के कांग्रेस नेताओं के आरोपों के बारे में उनका कहना है कि आरोप तो कोई भी किसी पर भी लगा सकता है। ये तो सबसे आसान काम है। उनकी विधायक निधि से ऐसे कितने बस स्टॉप स्वीकृत किए गए हैं और अब तक लगाए जा चुके हैं। इस सवाल पर विधायक ने जवाब दिया कि अभी मुझे नहीं मालूम कि कितने यात्री प्रतीक्षालय लगाए जा चुके हैं।



विधायक गोपीलाल जाटव city bus stop corruption bus stop passenger waiting room city bus in guna gopilal jatav misuse mla fund MLA fund bjp mla gopilal jatav mla fund misuse MP Agro guna