भोपाल. मध्य प्रदेश के आलीराजपुर (Alirajpur) में 2 जनवरी को बड़ा हादसा हो गया। खंडवा-बड़ौदा स्टेट हाईवे (State Highway) पर बस (Bus fell in River) नदी में गिर गई। हादसे में 3 यात्रियों की मौत हो गई, 20 से ज्यादा घायल हैं। घायलों में 7 बच्चे भी शामिल हैं। चांदपुर कस्बे में लखोदरा नदी में गिर गई। कलेक्टर-एसपी मौके पर पहुंच गए हैं। ड्राइवर फरार है। राहत और बचाव (Rescue) कार्य जारी है। बताया जा रहा है कि स्टेयरिंग फेल होने जाने की वजह से हादसा हो गया। ठंड की वजह से रास्ते में कोहरा था।
गुजरात जा रही थी बस: बस आलीराजपुर से छोटा उदयपुर जा रही थी। बस में सवार ज्यादातर यात्री मजदूर थे, जो काम की तलाश में गुजरात जा रहे थे। बस चांदपुर कस्बे में एक पुल की रेलिंग तोड़ती हुई 15 फीट नीचे लखोदरा नदी में गिर गई।
पिछले साल फरवरी में सीधी में यात्रियों से भरी बस बाणसागर की नहर में गिर गई थी। उस दर्दनाक हादसे में 48 लोगों की मौत हुई थी। इसमें भी ड्राइवर ने बस से नियंत्रण खो दिया था और उसकी कीमत बस में सवार यात्रियों को चुकानी पड़ी थी।