MP के अमरजीत गिल कनाडा में एज्यूडिकेटर नियुक्त, 24 साल पहले वहां चले गए थे

author-image
Atul Tiwari
एडिट
New Update
MP के अमरजीत गिल कनाडा में एज्यूडिकेटर नियुक्त, 24 साल पहले वहां चले गए थे

ओंटारियो/भोपाल. एक भारतवंशी ने फिर देश का नाम ऊंचा किया है। अमरजीत गिल को कनाडा के ओंटारियो ट्रिब्यूनल्स में मेंबर नियुक्त किया गया है। गिल की नियुक्ति ओंटारियो के गवर्नर ने की है। अब गिल कनाडा के ओंटारियो प्रांत में लोगों को न्याय दिलाने में अहम भूमिका निभाएंगे।



मध्य प्रदेश से नाता: अमरजीत गिल मध्य प्रदेश के सागर में पैदा हुए थे। इंदौर में उनकी पढ़ाई-लिखाई हुई। 1988 में वे कनाडा चले गए। 1999 में वे ओंटारियो शिफ्ट कर गए। उन्होंने इंदौर से पॉलिटिकल साइंस की पढ़ाई की, इंजीनियरिंग की और बाद में एमबीए भी किया। उन्होंने कनाडा की ब्रिटिश कोलंबिया यूनिवर्सिटी से रियल एस्टेट अप्रेजल एजुकेशन किया और वहां कनाडा रेजीडेंशियल अप्रेजर नियुक्त हो गए।



उन्हें कनाडाई रियल एस्टेट, ऑटोमोबाइल, एयरोस्पेस और इंडस्ट्रियल-प्रेशर वेसल इंडस्ट्रीज में 21 साल से ज्यादा का अनुभव है।


अमरजीत गिल मध्य प्रदेश Adjudicator Madhya Pradesh Ontario Ontario Governer Amarjeet Gill Sagar Canada सागर कनाडा ओंटारियो गवर्नर एज्यूडीकेटर ओंटारियो