MP: CG से सटे अनूपपुर में पेट्रोल 120 और डीजल 109 रु. पार, वजह- ट्रांसपोर्टेशन कॉस्ट बढ़ रही

author-image
एडिट
New Update
MP: CG से सटे अनूपपुर में पेट्रोल 120 और डीजल 109 रु. पार, वजह- ट्रांसपोर्टेशन कॉस्ट बढ़ रही

भोपाल. मध्य प्रदेश के सीमावर्ती अनूपपुर जिले (Anuppur District) में पेट्रोल (Petrol) की कीमत 120 रुपए प्रति लीटर और डीजल 110 रुपए प्रति लीटर हो गया है। इसी तरह छत्तीसगढ़ और महाराष्ट्र की सीमा से लगे बालाघाट जिले (Balaghat) में पेट्रोल की कीमत 119.23 रुपए बिक रहा है। 28 अक्टूबर को भी पेट्रोल-डीजल के रेट्स में 35-35 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी हुई है।

क्या है वजह?

छत्तीसगढ़ की सीमा से लगे अनूपपुर के बिजुरी कस्बे एक पेट्रोल पंप के मालिक के मुताबिक, 26 अक्टूबर को 36 पैसे की वृद्धि के बाद पेट्रोल 120.4 रुपए प्रति लीटर का हो गया, जबकि 37 पैसे के इजाफे के बाद डीजल की कीमत 109.17 रुपए प्रति लीटर हो गई। पेट्रोल पंप मालिक अभिषेक जायसवाल ने बताया कि पेट्रोलियम जिला मुख्यालय से करीब 250 किमी दूर जबलपुर डिपो से अनूपपुर लाया जाता है। इसके चलते परिवहन लागत (Transportation Cost) काफी बढ़ जाती है। लिहाजा राज्य के अन्य हिस्सों की तुलना में अनूपपुर में तेल महंगा है। 

कारोबार पर असर

पेट्रोल पंप मालिकों के अनुसार, सीमावर्ती जिलों में ईंधन (Fuel) का कारोबार बुरी तरह प्रभावित हो रहा है, क्योंकि ज्यादातर वाहन मालिक महाराष्ट्र या छत्तीसगढ़ में ईंधन की कीमत कम होने से वहां से भराना पसंद करते हैं। वहीं, देश के सभी प्रमुख शहरों में पेट्रोल 100 रु. प्रति लीटर का आंकड़ा छू चुका है। वहीं, श्रीनगर से लेकर चेन्नई तक कई शहरों में डीजल भी शतक लगा चुका है।

रोज अपडेट होती हैं कीमतें

स्थानीय करों (Lacal Tax) के आधार पर राज्यों में पेट्रोल-डीजल की कीमतें अलग-अलग होती हैं। अंतरराष्ट्रीय बाजार (International Market) में क्रूड (Crude) की कीमत के आधार पर पेट्रोल और डीजल की कीमत रोज अपडेट की जाती है। ऑयल मार्केटिंग कंपनियां कीमतों की समीक्षा के बाद रोज पेट्रोल और डीजल के दाम तय करती हैं। इंडियन ऑयल, भारत पेट्रोलियम और हिंदुस्तान पेट्रोलियम तेल कंपनियां रोज सुबह विभिन्न शहरों की पेट्रोल और डीजल की कीमतों की जानकारी अपडेट करती हैं।

MP मध्य प्रदेश Balaghat The Sootr अनूपपुर Price Hike anuppur petrol diesel Oil Companies पेट्रोल डीजल की रोज बढ़ रही कीमतें बालाघाट में ज्यादा दाम