भोपाल. पूरे मध्य प्रदेश से सैकड़ों आशा-ऊषा कार्यकर्ता 7 मार्च को भोपाल में जुटीं। हालांकि, कइयों को शहर में पहुंचने से पहले ही बैरागढ़ (संत हिरदाराम नगर) में रोक लिया गया। इन कार्यकर्ताओं ने सरकार के विरोध में जमकर नारेबाजी की।
/sootr/media/post_attachments/3e7e34cbea0b4115ef856908bf0518afd398af25d1ff61c44ed7b11161b15d1c.jpg)
उधर, राजधानी के शाहजहांनी पार्क में अनुमति नहीं मिलने के कारण आशा-ऊषा कार्यकर्ताओं और आंगनवाड़ी का कोई कार्यक्रम आयोजित नहीं हुआ। पुलिस ने पार्क में किसी भी व्यक्ति को प्रवेश नहीं दिया और वहां मौजूद कार्यकर्ताओं को हटा दिया।