MP असेंबली सेशन का दूसरा दिन लता जी को श्रद्धांजलि के साथ स्थगित, बजट कल

author-image
Atul Tiwari
एडिट
New Update
MP असेंबली सेशन का दूसरा दिन लता जी को श्रद्धांजलि के साथ स्थगित, बजट कल

भोपाल. मध्य प्रदेश विधानसभा सत्र का आज (8 मार्च) को दूसरा दिन था। आज सदन में कोई काम नहीं हुआ। दिवंगत लता मंगेशकर को श्रद्धांजलि देकर सदन अगले दिन (9 मार्च) तक के लिए स्थगित कर दिया गया। बजट सत्र के दूसरे दिन राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा होना थी, अब यह चर्चा आगे होगी।





कल हुआ था राज्यपाल का अभिभाषण: सत्र के पहले दिन (7 मार्च) राज्यपाल मंगूभाई पटेल का अभिभाषण हुआ। उन्होंने 17 मिनट के भाषण में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम का 9 बार नाम लिया। स्पीच की शुरुआत और समापन भी PM के नाम से ही हुआ। इस दौरान उन्होंने केंद्र की उन 18 योजनाओं की जानकारी दी, जिनसे प्रदेश फायदा ले रहा है। पिछला अभिभाषण पूर्व राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने 22 फरवरी 2021 को दिया था। उनकी स्पीच में मोदी का 7 बार जिक्र हुआ था।  





पटवारी विवाद पर राजनीति: राज्यपाल मंगूभाई के अभिभाषण का बहिष्कार कर कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष जीतू पटवारी अलग-थलग पड़ गए हैं। कमलनाथ साफ कर चुके हैं कि उनके इस फैसले से पार्टी का लेना-देना नहीं। सदन की गरिमा जरूरी है। कमलनाथ पर पलटवार करते हुए पटवारी ने कहा था- सदन चलेगा तब तो गरिमा रहेगी। इस खींचतान में अब BJP भी कूद गई है।





 परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने कहा- इनकी (कांग्रेस की) गुटबाजी सड़क के बाद अब विधानसभा में दिख रही है। कांग्रेस में नेता प्रतिपक्ष, अध्यक्ष और अन्य पद पाने की जंग चल रही है। सबको पद चाहिए और पद मिल नहीं रहा तो सामने से नमस्कार और पीछे से कुर्सी खींचने की लड़ाई शुरू हो चुकी है।    





उधर, मीडिया से बात करते हुए पटवारी ने सफाई दी- मेरे नेता (कमलनाथ) जो चाहते हैं, वो मुझे करना चाहिए। मेरे नेता कहते हैं कि सदन की गरिमा को रखकर सरकार को क्रिटिसाइज करना है तो उनके अनुभव को कोई चुनौती नहीं दे सकता। मेरी तो हस्ती ही नहीं है और मैं तो उनकी पैरों की धूल हूं।



मध्य प्रदेश बिजनेस बीजेपी कांग्रेस MP विधानसभा राजनीति BJP CONGRESS बजट सत्र politics लता मंगेशकर शिवराज सिंह चौहान lata mangeshkar budget session assembly Business SHIVRAJ SINGH CHOUHAN