विवादास्पद: CS एक आदेश पर 4-5 घंटे खड़ा रहता है, मैं नहीं मिलता- MP के स्पीकर

author-image
एडिट
New Update
विवादास्पद: CS एक आदेश पर 4-5 घंटे खड़ा रहता है, मैं नहीं मिलता- MP के स्पीकर

रीवा. मध्य प्रदेश विधानसभा के स्पीकर (Assembly Speakar) गिरीश गौतम (Girish Gautam) ने एक विवादास्पद बयान दिया है। गौतम रीवा की देवतालाब सीट (Deotalab) से विधायक हैं। यहां एक कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि एक आदेश पर चीफ सेक्रेटरी मौजूद हो जाता है, 4-5 घंटे बैठाकर रखता हूं, पर मैं नहीं मिलता। बीते कुछ दिनों से गौतम और उनका परिवार लगातार चर्चा में बने हुए हैं।

राम की तरह रहने की कोशिश

गौतम ने कहा कि राम की तरह काम करने का प्रयास कर रहा हूं। मैं उनको आदर्श मानता हूं। राजपाट छोड़़कर जंगल चले गए, वही तो मैं भी कर रहा हूं। मैं राम नहीं बन रहा, आज क्या जरूरत थी। कौन से अधिकारी बुलाना चाहते हो, मुझे बताओ। एक आदेश जाता है, CS (चीफ सेक्रेटरी) खड़ा रहता है, 4-5 घंटे बैठाकर रखता हूं, पर मैं नहीं मिलता। 

मैं विंध्य का प्रथम चौकीदार

गौतम के मुताबिक, सब छोड़छाड़ के निकलने का मतलब है कि हमारी जो भूमिका है, हम गिरीश गौतम हैं और गिरीश गौतम ही बने रहो। दिमाग में कभी मत पालो कि स्पीकर हो गए हो, इसलिए साइकिल से निकलता हूं। लोग तारीफ करते हैं, कोई कुछ कहता है, कोई कुछ कहता है, मैंने कहा कि हमारे साथ आभूषण मत लगाओ। मैं इसको पसंद नहीं करता। 

विंध्य का प्रथम चौकीदार, प्रथम सेवक मैं हूं। ये कहिए, मुझे अच्छा वो लगेगा। मैं ना विंध्य का नायक बनना चाहता हूं, ना कभी विंध्य का शेर बनना चाहता हूं, ना ही कभी विंध्य का विकास पुरुष बनना चाहता हूं। ये कुछ नहीं बनना चाहता। 

लगातार चर्चा में हैं गौतम और उनका परिवार

हाल ही में गिरीश गौतम के बेटे राहुल का एक ऑडियो वायरल हुआ था। इसमें राहुल एक टोल मैनेजर को जमकर धमका रहे थे। राहुल ने मैनेजर को 17 बार गालियां दीं। हालांकि, द सूत्र की बातचीत में उन्होंने इस पर खेद जताया। इसके बाद ट्रेन के एसी फर्स्ट कंपार्टमेंट से गिरीश गौतम की साइकिल चोरी होने की खबर मिली थी। साइकिल की कीमत 32 हजार रुपए बताई गई थी।

साइकिल यात्रा निकाल रहे गौतम

गिरीश गौतम 24 अक्टूबर से देवतालाब विधानसभा क्षेत्र की साइकिल यात्रा निकाल रहे हैं। साइकिल यात्रा की शुरुआत बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा (VD Sharma) ने किया था। समापन 31 अक्टूबर को सीएम शिवराज सिंह चौहान की मौजूदगी में होगा।

मध्य प्रदेश Speaker Chief Secretary रीवा विधायक घंटों खड़े रहते हैं चीफ सेक्रेटरी MP Girish Gautam गिरीश गौतम का बयान विधानसभा स्पीकर का विवादास्पद बयान stands for hours The Sootr assembly चीफ सेक्रेटरी