रीवा. यहां विधानसभा अध्यक्ष (Assembly Speaker) गिरीश गौतम (Girish Gautam) के बेटे राहुल का एक ऑडियो वायरल (Audio Viral) हुआ है। इसमें राहुल चोरहटा टोल पर गाड़ी रोके जाने पर मैनेजर (पीएस मिश्रा) पर काफी भड़क रहे हैं। ऑडियो में साफ सुना जा सकता है कि राहुल ने मैनेजर को जमकर धमकाया। 17 बार गाली दी। कई बार गिरफ्तारी की बात कही। मैनेजर इतना डरा हुआ था कि कई बार पूरा वाक्य ही नहीं बोल पाया। राहुल बीजेपी के रीवा जिला उपाध्यक्ष हैं। इस बीच द सूत्र ने राहुल से बात की तो उन्होंने घटना के लिए खेद जताया। यही भी कहा कि मम्मी का अपमान बर्दाश्त नहीं कर पाया।
राहुल की मैनेजर से पूरी बातचीत
एक व्यक्ति ने फोन लगाकर कहा कि मिश्रा जी, बात कीजिए राहुल भैया से।
राहुल ने फोन पर कहा- तू #@%&* चीफ मिनिस्टर है।
मिश्रा- अरे, भैया प्रणाम, हम लोग...
राहुल- तू #@%&* चीफ मिनिस्टर है। ये पुनीत अग्रवाल को फोन लगाओ, इसको बर्खास्त कराओ। मेरी गाड़ी का रजिस्ट्रेशन देखेगा #@%&*...
मिश्रा- अरे नहीं सर, हम लोग कोई नहीं थे...
राहुल- तू मम्मी से ये बात करेगा और मम्मी से रजिस्ट्रेशन की कॉपी कहकर ये कहेगा कि हूटर नहीं बजाना है। #@%&*...तू खुदा है।
मिश्रा- अरे सर, हाथ जोड़ के...
राहुल- इसको गिरफ्तार करो, टेलीफोन लगाओ, भिजवाओ इसको, उठा के ले आओ इस #@%&* को...मैं सजा दूंगा।
मिश्रा- अरे भैया...
राहुल- तू नियम-कानून #@%&* मुझे बताएगा...
मिश्रा- अरे नहीं सर...
राहुल- तू गाड़ी को रोकेगा #@%&*....
मिश्रा- अरे नहीं सर, मैं नहीं था...
राहुल- तू था...तेरे बैरियर के लड़के थे #@%&*
मिश्रा- नहीं था सर...
राहुल- तेरी मैं #@%&* दूंगा #@%&*...
मिश्रा- जो कहना हो कहिए भैया, मैं नहीं था...
राहुल- मेन मैनेजर तो तू है ना #@%&*...
मिश्रा- हां भैया, लेकिन मैं वहां नहीं था...
राहुल- गिरफ्तार करो इसको
मिश्रा- माफ कर दो भैया...
राहुल- पुलिस को भेजो, गिरफ्तार करो इसको...सारे स्टाफ को गिरफ्तार करो...
मिश्रा- माफी मांग रहा हूं
राहुल- तेरी माफी #@%&* कराने गई #@%&*...तेरी हिम्मत कैसे हो गई कि तू गाड़ी को हाथ देगा...
मिश्रा- गाड़ी को कोई हाथ नहीं दिया...
राहुल- तेरे बैरियर पर कौन हैं, उनके नाम बता तू...
मिश्रा- अरे, ऐंऐंऐंऐं...
राहुल- पुनीत अग्रवाल को फोन लगाओ...इन सबको सालों को बर्खास्त करो...तेरी ऐसी-तैसी #@%&*...
मिश्रा- अरे भैया, हम लोग नहीं थे...हाथ जोड़कर निवेदन है मेरा...
राहुल- तेरे बैरियर के लड़कों का नाम बता...
मिश्रा- अब्दुल करके लड़का था भैया...
राहुल- चार लड़के कौन हैं, जो सायरन पूछ रहे थे...तू खुदा है कि तेरा स्टाफ बताएगा कि सायरन कब बजाना है...
मिश्रा- अरे नहीं भैया, ऐसी कोई बात नहीं है...
राहुल- विधानसभा अध्यक्ष का गाड़ी का सायरन कब बजाना है, कब नहीं बजाना है, तेरा स्टाफ बताएगा...
मिश्रा- हाथ जोड़कर भैया निवेदन है कि हम लोग नहीं थे...एक अब्दुल करके लड़का था, कोई बात भी ऐसी नहीं हुई है...
राहुल- कोई बात नहीं हुई है...उसने चैलेंज किया है कि दोबारा सायरन नहीं बजाना...
मिश्रा- अरे नहीं भैया, ऐसा संभव ही नहीं है...
राहुल- यानी #@%&*, मेरी मम्मी झूठ बोलीं।
मिश्रा- अरे भैया, अभी जाकर मैं लड़कों को बहुत डांटा-डपटा हूं...
राहुल- हाथ जोड़ने से क्या होता है, अभी तेरे को गिरफ्तार करा रहा हूं...पहले तू गिरफ्तार...
मिश्रा- चाहे जो कहिए भैया, हम नहीं थे...
राहुल- चल तैयार हो #@%&*, आ रहा हूं तेरे बैरियर पर...रोक मेरे सायरन की गाड़ी...
मिश्रा- अरे भैया नहीं...
राहुल- चल तू तैयार हो...बुला अपने लड़कों को...
मिश्रा- अरे भैया, नहीं नहीं...ऐसा कुछ नहीं है...
राहुल- चल तू तैयार हो..#@%&* देवतालाब तेरे बैरियर आ रहा हूं
मिश्रा- भैया, काहे के लिए...
राहुल- एक हजार गाड़ियां तैयार करो...#@%&* को बताता हूं...
मिश्रा- मैं आपके यहीं का हूं...
मम्मी का अपमान नहीं सह पाया
दू सूत्र के साथ बातचीत में कहा- मेरी मम्मी गाड़ी बैठी थीं, कुछ अभद्र लोगों ने मम्मी का परिचय मांगा। परिचय मांगने पर उन्होंने गाड़ी को पीछे करवा दिया। कोई पीएस मिश्रा मैनेजर थे और अब्दुल करके लड़का था। परिचय बताने के बाद भी उन्होंने कहा कि मैं किसी विधानसभा अध्यक्ष को नहीं जानता। मुझे इस तरीके के शब्दों का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए था। आपने अगर ऑडियो सुना हो तो मैंने ये भी कहा था कि मम्मी गाड़ी में बैठी हैं, तुमने उनका अपमान कैसे किया।
ये घटना दशहरे से पहले एक दिन पहले (14 अक्टूबर) की है। चूंकि 24 अक्टूबर को बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा क्षेत्र का दौरा करने वाले हैं, इसलिए साजिश के तहत ये (ऑडियो) अब वायरल किया गया है।