MP में रोजगार का मौका: 9 जिलों में प्लेसमेंट ड्राइव चलेगी, 1000 बेरोजगारों को नौकरी मिलेगी

author-image
एडिट
New Update
MP में रोजगार का मौका: 9 जिलों में प्लेसमेंट ड्राइव चलेगी, 1000 बेरोजगारों को नौकरी मिलेगी

भोपाल. अटल बिहारी वाजपेयी हिंदी विश्वविद्यालय (Atal Bihari Vajpayee Hindi Vishwavidyalaya) बेरोजगारों को रोजगार दिलवाने के लिए प्लेसमेंट ड्राइव (Placement Drive) आयोजित कर रहा है। विश्वविद्यालय की पहल पर जस्ट डायल प्रदेश के कई जिलों में 26 सितंबर को प्लेसमेंट ड्राइवकर रहा है। इस ड्राइव में कंपनी करीब एक हजार बेरोजगारों (Unemployed) को नौकरी देगी। प्लेसमेंट ड्राइव 9 जिलों इंदौर, भोपाल, जबलपुर, ग्वालियर, उज्जैन, मंदसौर, सागर, सतना और छिंदवाड़ा में चलाया जाएगा। भोपाल के नूतन कॉलेज में 26 सितंबर को सुबह 8 से दोपहर 2 बजे तक जॉब फेयर लगेगा।

ट्रेनिंग के बाद नियुक्ति

रजिस्ट्रेशन की आखिरी तारीख 24 सितंबर है। ड्राइव में शामिल होने के लिए आवेदकों को वेबसाइट www.myplacement.online पर रजिस्ट्रेशन करना होगा। वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन करते ही कैंडिडेट को एडमिट कार्ड मिल जाएगा। इंटरव्यू के बाद चयनित (Selected) आवेदकों को ऑफर लेटर और ट्रेनिंग के बाद जॉइनिंग लेटर दिए जाएंगे।

रोजगार के लिए द सूत्र की भी पहल

सामान्य रूप से जॉब के लिए लोग नौकरीडॉटकॉम (naukri.com), इन्डीड (Indeed) और लिंक्डइन (LinkedIn) जैसी वेबसाइट्स पर जाते हैं। जॉब्स के लिए द सूत्र की भी अपनी पहल है। हमारी वेबसाइट पर आप रोजगार, नौकरी के अवसर, पद जान सकते हैं। इसके लिए www.thesootr.com पर आए। इसमें सबसे ऊपर दाहिनी तरफ नौकरियां लिखा हुआ है। इस पर क्लिक करते ही आप नौकरियों के कॉलम में चले जाएंगे। आप प्लेस्टोर से हमारा ऐप The Sootr भी डाउनलोड कर सकते हैं।

ग्वालियर Employment Madhya Pradesh मंदसौर Initiative Atal Bihari Vajpayee Vishwavidyalaya सागर जबलपुर अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय की पहल सतना और छिंदवाड़ा मध्य प्रदेश में रोजगार मेला The Sootr placement drive Ujjain 9 districts प्लेसमेंट ड्राइव भोपाल