खरगोन. नरेंद्र मोदी खरगोन जिले के दिव्यांग चित्रकार आयुष कुंडल के फैन हैं। प्रधानमंत्री इस युवा चित्रकार से इतने प्रभावित हुए कि उन्होंने आयुष का ट्विटर हैंडल फॉलो किया और यूट्यूब की लिंक शेयर कीं। आयुष कुंडल जिले के बड़वाह के रहने वाले हैं। उन्होंने हाल ही में नई दिल्ली में पीएम नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने अपने पैरों से बनाई स्वामी विवेकानंद की तस्वीर पीएम मोदी को भेंट की।
आज @aayush_kundal से मिलना मेरे लिए एक अविस्मरणीय क्षण बन गया। आयुष ने जिस प्रकार पेंटिंग में महारत हासिल की और अपनी भावनाओं को पैर की उंगलियों से आकार दिया, वो हर किसी को प्रेरित करने वाला है। अनवरत प्रेरणा मिलती रहे, इसलिए मैं उन्हें ट्विटर पर फॉलो कर रहा हूं। pic.twitter.com/hHskGAFQXW
— Narendra Modi (@narendramodi) March 24, 2022
मोदी ने ये कहा: दिव्यांग आयुष की चित्रकारी ने लोगों को खासा प्रभावित कर रखा है। प्रधानमंत्री से मुलाकात के दौरान आयुष की मां ने बेटे का सपना बताया। मां ने बताया कि मुलाकात के दौरान पीएम मोदी ने आयुष से कहा कि आपने जिस प्रकार पेंटिंग में महारत हासिल की और अपनी भावनाओं को पैर की उंगलियों से आकार दिया है, यह हर शख्स को प्रेरित करने वाला है। यह क्षण उनके लिए अविस्मरणीय बन गया है।
खरगोन जिले के बडवाह के दिव्यांग आयुष्य का पीएम नरेन्द्र मोदी से मुलाकात का सपना पूरा। pic.twitter.com/il8mnRwH2T
— Ashutosh Purohit (@ashutoshkgn) March 25, 2022
मोदी ने ट्वीट किया: सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल के सहयोग से 15 मिनट की मुलाकात में आयुष ने कई बातें पीएम के सामने रखीं। दिव्यांग आयुष सेरेब्रल पाल्सी से पीड़ित हैं। आयुष से मुलाकात के बाद पीएम मोदी ने ट्वीट कर लिखा कि आयुष कुंडल से मिलना मेरे लिए एक अविस्मरणीय क्षण बन गया।
अमिताभ बच्चन से मिल चुके हैं आयुष: करीब डेढ़ साल पहले सदी के महानायक अमिताभ बच्चन सोशल मीडिया पर आयुष की पेटिंग देखकर काफी प्रभावित हुए थे। उन्होंने आयुष से मुंबई में अपने बंगले पर मुलाकात की थी। इस दौरान अमिताभ बच्चन ने आयुष की पेंटिंग को 50 हजार रुपये में खरीदा था।