/sootr/media/post_banners/8227326a3e4bec37cadf4238511629b943453ab8f0ee01a6df512898ad1ee199.png)
भोपाल. मध्य प्रदेश में 2023 में विधानसभा चुनाव (Assembly Election) होने हैं। इसके लिए बीजेपी (BJP) ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। सरकार की नजर आदिवासियों (Adivasi Vote Bank) पर है। 15 नवंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) भोपाल में जनजातीय गौरव दिवस (Janjatiya Gaurav Diwas) में शामिल हुए थे। इसके बाद एक हफ्ते का जनजातीय गौरव सप्ताह मनाया गया। 22 नवंबर को इसका समापन हुआ। लिहाजा मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj) आदिवासी बहुल इलाके मंडला (Mandla) पहुंचे। यहां उन्होंने 318 करोड़ के विकास कामों का भूमिपूजन किया। शिवराज यहां के किला वार्ड में शहीद आदिवासी नेता शंकर शाह-रघुनाथ शाह की मूर्ति स्थापित करने के लिए भी भूमिपूजन किया। मुख्यमंत्री ने बड़ा ऐलान किया कि आदिवाैसियों की बनाई गई महुआ की शराब अब दुकानों पर भी मिलेगी।
शिवराज का भूमिपूजन
मंडला में शहीद आदिवासी नेता शंकर शाह और उनके बेटे रघुनाथ शाह की मूर्ति भी लगेगी।
राजा शंकर शाह और रघुनाथ शाह जी को आजादी की लड़ाई लड़ने के कारण अंग्रेजों ने तोप से बांधकर उड़ा दिया था। उनके गौरव को स्थापित करने के लिए उनकी प्रतिमा की स्थापना होगी।
मंडला में जननायक शंकर शाह और रघुनाथ शाह जी के प्रतिमा की स्थापना के लिए भूमिपूजन किया। https://t.co/ZcaBuxrcb3https://t.co/kgvK2Lo5CM
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) November 22, 2021
शिवराज के बड़े ऐलान
- आदिवासियों के मामले को लेकर पहले जो ऐतिहासिक गलतियां की हैं, उसे अब दुरूस्त करने का मौका है।