आदिवासीमय शिवराज: बोले- महुआ की शराब अब दुकानों पर मिलेगी, कई बड़े ऐलान

author-image
एडिट
New Update
आदिवासीमय शिवराज: बोले- महुआ की शराब अब दुकानों पर मिलेगी, कई बड़े ऐलान

भोपाल. मध्य प्रदेश में 2023 में विधानसभा चुनाव (Assembly Election) होने हैं। इसके लिए बीजेपी (BJP) ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। सरकार की नजर आदिवासियों (Adivasi Vote Bank) पर है। 15 नवंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) भोपाल में जनजातीय गौरव दिवस (Janjatiya Gaurav Diwas) में शामिल हुए थे। इसके बाद एक हफ्ते का जनजातीय गौरव सप्ताह मनाया गया। 22 नवंबर को इसका समापन हुआ। लिहाजा मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj) आदिवासी बहुल इलाके मंडला (Mandla) पहुंचे। यहां उन्होंने 318 करोड़ के विकास कामों का भूमिपूजन किया। शिवराज यहां के किला वार्ड में शहीद आदिवासी नेता शंकर शाह-रघुनाथ शाह की मूर्ति स्थापित करने के लिए भी भूमिपूजन किया। मुख्यमंत्री ने बड़ा ऐलान किया कि आदिवाैसियों की बनाई गई महुआ की शराब अब दुकानों पर भी मिलेगी।

शिवराज का भूमिपूजन

मंडला में शहीद आदिवासी नेता शंकर शाह और उनके बेटे रघुनाथ शाह की मूर्ति भी लगेगी। 

शिवराज के बड़े ऐलान

  • आदिवासियों के मामले को लेकर पहले जो ऐतिहासिक गलतियां की हैं, उसे अब दुरूस्त करने का मौका है।

  • 20 अगस्त 2020 तक आदिवासियों ने गैर-लाइसेंसी साहूकारों से जो भी कर्ज लिया था, उसे माफ किया जाता है।
  • मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना बनाई है। इस योजना में 25 हजार से लेकर 10 लाख तक का पैसा बैंक देंगे और उसकी गारंटी भी सरकार देगी।
  • मंडला में मेडिकल कॉलेज खोला जाएगा और इसका नाम राजा हृदयशाह के नाम पर रखा जाएगा।
  • मंडला और डिंडोरी में 446 गांवों में नल से जल घर-घर पहुंचाने के लिए 613 करोड़ रु को स्वीकृत कर रहा हूं। 
  • इंदौर का एक चौराहा और यहां के बस स्टैंड का नाम टंट्या मामा के नाम रखा जाएगा।
  • मंडला जिले में 9 सीएम राइज स्कूल खोले जायेंगे, ताकि हमारे बच्चों को भी उत्कृष्ट शिक्षा का अवसर मिले।
  • मध्य प्रदेश Announcement MP मुख्यमंत्री शिवराज का मंडला दौरा mandla आदिवासियों पर डोरे Govt BJP CM Shivraj Singh Chouhan घोषणाएं ADIVASI The Sootr बीजेपी सरकार