कटनी. यहां के बीजेपी जिलाध्यक्ष ने बढ़ती महंगाई पर अजीबो-गरीब तर्क दे डाला। पेट्रोल की बढ़ती कीमतों पर कटनी के बीजेपी जिलाध्यक्ष रामरतन पायल ने कहा कि अफगानिस्तान में पेट्रोल सस्ता है। 50 रुपए लीटर है। वहां कोई भराने वाला नहीं है, वहीं चले जाओ और भरा लो।
अमृत महोत्सव के कार्यक्रम में भड़के
रामरतन पायल आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम के तहत पौधरोपण कार्यक्रम में पहुंचे थे। पहले तो उन्होंने बताया कि आजादी का 75वां वर्ष शुरू हो गया है, इसलिए हर चीज में 75 के आंकड़े को ध्यान में रखा जा रहा है। यह पूछे जाने पर कि क्या सही मायने में हम आजाद हैं, पेट्रोल की कीमत 110 रुपए हो गई है, वे बोले कि जहां तालिबान का राज है, वहीं जाकर ले लो। पेट्रोल के दाम ज्यादा हैं तो क्या हुआ, अपने यहां शांति तो है।
बिना मास्क के थे पायल
कोरोना रोकने के प्रयासों पर पायल ने कहा कि सरकार सिर्फ ताकीद कर सकती है, बाकी करना तो लोगों को है। सरकार अकेले कुछ नहीं कर सकती। जनसहयोग के बिना कुछ संभव नहीं। हालांकि, इन सबके दौरान पायल खुद बिना मास्क के दिखे।