भोपाल. राजधानी भोपाल में बीजेपी प्रदेश कार्यसमिति (State Working Committee) की बैठक चल रही है। 2023 में मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव (Assembly Election) हैं, लिहाजा पार्टी तैयारियों में जुट गई है। आदिवासी (Adivasi) और दलित वोटबैंक (Dalit Vote Bank) को साधने के लिए रूपरेखा भी तैयार की जा रही है। बीजेपी का फोकस आगामी पंचायत और नगरीय निकाय चुनाव पर है। बैठक से पहले बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा ने कहा कि कांग्रेस गुंडों की पार्टी बन गई है। इसका जवाब जनता देगी।उद्घाटन सत्र में पार्टी के प्रदेश प्रभारी मुरलीधर राव, प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा, मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान, प्रदेश सह प्रभारी पंकजा मुंडे, केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय, केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, प्रहलाद सिंह पटेल और फग्गनसिंह कुलस्ते मौजूद रहे।
2 साल बाद बैठक
कोरोना महामारी के चलते अब तक वर्चुअल बैठकों (Virtual Meetings) का दौर चला है। अब कार्यसमिति की यह एक्चुअल बैठक हो रही है। एक दिन की इस बैठक में चार सत्र होंगे। इससे पहले राजगढ़ में 8 सितंबर को वर्चुअल बैठक हुई थी। इस बैठक में सिर्फ 55 पदाधिकारियों के साथ उपचुनाव और OBC आरक्षण को लेकर रणनीति बनाई गई थी।
1 से 6 दिसंबर तक होगी जिला कार्यसमिति की बैठक
प्रदेश अध्यक्ष शर्मा ने कहा कि पार्टी के ट्रेनिंग कैंपेन के अंतर्गत सभी 1070 मंडलों में प्रशिक्षण शिविर आयोजित किए जा चुके हैं। 1 से 6 दिसंबर तक जिला स्तर के ट्रेनिंग कैंप आयोजित किए जाएंगे। सभी जिलों की कार्यसमिति की बैठकें भी आयोजित की जाएंगी। मंडल कार्यसमिति की बैठकें 12 दिसंबर को होगी।
द-सूत्र ऐप डाउनलोड करें :
द-सूत्र को फॉलो और लाइक करें:
">Facebook | Twitter | Instagram | Youtube