MP BJP WC Meeting: PM-CM की तारीफ, कांग्रेस पर तंज; शाह की सरदार पटेल से तुलना

author-image
एडिट
New Update
MP BJP WC Meeting: PM-CM की तारीफ, कांग्रेस पर तंज; शाह की सरदार पटेल से तुलना

भोपाल. भारतीय जनता पार्टी प्रदेश कार्यसमिति (Bharatiya Janata Party State Working Committee) की एक दिवसीय बैठक (meeting) संपन्न हुई। यह बैठक आगामी विधानसभा चुनाव (assembly elections) की रणनीति के लिहाज से महत्वपूर्ण मानी जा रही है। कार्यसमिति की यह बैठक मिंटो हॉल (Minto Hall) में आयोजित की गई। इसमें मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) सहित कई बड़े नेता शामिल हुए। बैठक में प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा (President VD Sharma) ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के कार्यों की सराहना की। शर्मा ने स्वागत भाषण में ही कांग्रेस को घेरना शुरू कर दिया। इस दौरान शर्मा इतने अति उत्साहित हो गए कि सरदार वल्लभ भाई पटेल (Sardar Vallabhbhai Patel) की तुलना गृह मंत्री अमित शाह से कर दी। उन्होंने शाह को वर्तमान का पटेल बताया।

BJP ने दो संकल्प लिए

इस मीटिंग में बीजेपी ने दो संकल्प लिए है। पहला हर एक बूथ पर 10 प्रतिशत से अधिक वोट बढ़ाना और दूसरा कुल वोटिंग में बीजेपी का वोट शेयर 51% करना है। इसके साथ ही बैठकों के दौरान आगामी पंचायत और नगरीय निकाय चुनाव पर चर्चा हुई। इस बैठक के केन्द्र में आदिवासी और दलित वोट बैंक ही रहा। इस वोट बैंक को अपने पक्ष में करने के लिए सत्ता-संगठन मिलकर काम करेगा। साथ ही कार्यक्रमों की रूपरेखा भी तैयार की जाएगी। कोरेाना महामारी के चलते वर्चुअल बैठकों का दौर चल रहा था। महामारी के बाद बीजेपी कार्यसमिति की पहली फिजिकल बैठक है। इस एक दिवसीय बैठक में चार सत्र होंगे।

टीकाकरण पर धन्यवाद प्रस्ताव

जनजातीय गौरव दिवस और मध्य प्रदेश में हुए रिकार्ड टीकाकरण पर धन्यवाद प्रस्ताव लाए जाएंगे। बैठक में तय हुआ मिंटो हाल का नाम अब कुशाभाऊ ठाकरे के नाम पर होगा। कार्यसमिति की आज की बैठक का सबसे महत्वपूर्ण निर्णय था कि हमारा लक्ष्य हर चुनाव में अपने बूथ पर 51℅ से अधिक वोट प्राप्त करना है। इसके लिए हर घर में संपर्क करेंगे, हर एक से संवाद करेंगे।

मोदी की तारीफ

शिवराज सिंह ने कहा कि मप्र के कांग्रेस के नेता असत्य बोलने में नंबर वन हैं। वे संविधान बदलने के आरोप लगाते हैं। संविधान दिवस, जनजातीय दिवस प्रधानमंत्री ने मनाया। कोरोना काल में पार्टी ने सेवा की। ताली थाली बजाकर मोदीजी जनता को कोरोना के लिए तैयार कर रहे थे। उन्‍होंने कहा कि नरेन्‍द्र मोदी सुपर ह्यूमन हैं। देश की राजनीति का ऐजेंडा बदल दिया। राहुल गांधी त्रिपुंड लगा रहे। उन्होंरने कहा कि देश की राजनीति में ऐतिहासिक परिवर्तन हुआ है क्योंकि कमलनाथ जी हनुमान चालीसा पढ़ रहे हैं, तो कोई राम धुन गा रहा है।

बड़े नेता रहे उपस्थित

कार्यसमिति की आयोजित बैठक में पार्टी के प्रदेश प्रभा मुरलीधर राव, प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, प्रदेश सह प्रभारी पंकजा मुंडे, केन्द्रीय मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर, राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय, केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, प्रहलाद पटेल, फग्गन सिंह कुलस्ते, राष्ट्रीय सचिव ओमप्रकाश धुर्वे एवं राष्ट्रीय सह कोषाध्यक्ष सुधीर गुप्ता मौजूद थे। कार्यसमिति में प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा का अध्यक्षीय उदबोधन हुआ। कुशाभाऊ ठाकरे जन्म शताब्दी वर्ष के आगामी कार्यक्रमों को लेकर पार्टी के प्रदेश संगठन महामंत्री सुहास भगत एवं प्रदेश में होने वाले प्रशिक्षण कार्यक्रम को लेकर पार्टी के सह संगठन महामंत्री हितानंद का भी संबोधन हुआ।

Chief Minister Shivraj Singh Chouhan Sardar Vallabhbhai Patel President VD Sharma Bharatiya Janata Party State Working Committee meeting Prime Minister Narendra Modi Assembly Elections Minto Hall