MP: एल मुरुगन BJP के RS उम्मीदवार, थावरचंद के गवर्नर बनाए से खाली हुई थी सीट

author-image
एडिट
New Update
MP: एल मुरुगन BJP के RS उम्मीदवार, थावरचंद के गवर्नर बनाए से खाली हुई थी सीट

भोपाल. मध्य प्रदेश में राज्यसभा की खाली हुई सीट पर बीजेपी (BJP) ने केंद्रीय मंत्री एल मुरुगन को उम्मीदवार बनाया है। मुरुगन तमिलनाडु में बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष हैं। 7 जुलाई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मंत्रिमंडल विस्तार में एक नाम जुड़ा था।तमिलनाडु के प्रदेश अध्यक्ष रहे मुरुगन सूचना-प्रसारण, पशुपालन एवं डेयरी राज्य मंत्री बनाए गए। 2020 के तमिलनाडु विधानसभा चुनाव में वो एक पॉपुलर फिगर थे।

तमिलनाडु में जाना-माना नाम हैं मुरुगन

7 जुलाई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मंत्रिमंडल विस्तार में एक नाम जुड़ा था... एल मुरुगन, जिन्हें लेकर पूरे देश चर्चाएं थीं। तमिलनाडु के प्रदेश अध्यक्ष रहे मुरुगन सूचना-प्रसारण, पशुपालन एवं डेयरी राज्य मंत्री बनाए गए। 2020 के तमिलनाडु विधानसभा चुनाव में वो एक पॉपुलर फिगर थे। उनकी वजह से दो दशकों बाद बीजेपी ने 4 सीटें जीती थी। पेशे से वकील मुरुगन ने 15 साल कोर्ट में प्रैक्टिस की। मुरुगन नेशनल कमीशन फॉर शेड्यूल कास्ट के वाइस चैयरमेन भी रह चुके हैं।  

तमिलनाडु में 2020 चुनाव से पहले बीजेपी प्रेसिडेंट बनाए गए थे

2020 विधानसभा चुनाव से पहले मुरुगन को पार्टी अध्यक्ष बनाया था। महज एक साल में उन्होंने पार्टी की छवि को सुधारा और बीजेपी के लिए रास्ता बनाया। उन्होंने पार्टी की छवि को बेहतर करने के लिए वेत्री वेल यात्रा की शुरुआत की थी।

Madhya Pradesh मध्य प्रदेश The Sootr Candidate Rajya Sabha Seat L. Murugan Thawarchand Gehlot राज्यसभा सीट पर बीजेपी का कैंडिडेट एल मुरुगन कयास खत्म थावरचंद गहलोत