Bhopal. मध्यप्रदेश इन दिनों त्रि-स्तरीय चुनाव (three-tier election) के रंग में रंगा है। राज्य की दोनों प्रमुख पार्टियां इस चुनाव को गंभीरता से लड़ने के मूड में दिखाई दे रही हैं। क्योंकि दोनों पार्टियां हर एक कदम को फूंक-फूंककर तो उठा ही रही हैं, साथ में विरोधियों की हर चाल का माकूल जवाब भी दे रही हैं। 11 जून की रात बीजेपी (BJP) के भोपाल स्थित प्रदेश कार्यालय में तमाम बड़े नेताओं की उपस्थिति में चुनाव समिति की बैठक (election committee meeting) हुई। इस बैठक में सीएम शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj Singh Chouhan), वीडी शर्मा (VD Sharma), कई केंद्रीय मंत्री (central minister) और संगठन के नेता मौजूद रहे। बीजेपी में हर एक महापौर प्रत्याशियों (mayoral candidate) पर क्रमवार चर्चा की गई। बीजेपी 12 जून को उम्मीदवारों का ऐलान कर सकती है। इस बैठक में मेयर पद के उम्मीदवार और नगर पालिका अध्यक्ष (municipality president) पद के उम्मीदवारों पर गहरी मंथना की गई। इस बैठक में चुनाव की नीतियों के साथ प्रभारी नेताओं पर भी बातचीत हुई। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार भोपाल (Bhopal), इंदौर (Indore), ग्वालियर (Gwalior) और जबलपुर (Jabalpur) के नगर निगम उम्मीदवारों पर पेंच फंस रहा है।
सिंधिया तोमर में रार
जानकारी के अनुसार इस मीटिंग में ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) वर्चुअली जुड़ने वाले थे क्योंकि वे मुंबई में थे। लेकिन इन चार नगर निगमों पर सहमति न बनने के कारण वे फ्लाइट से भोपाल पहुंचे और बैठक में शामिल हुए। विश्वसनीय सूत्रों की मानें तो ग्वालियर पर सबसे ज्यादा पेंच उलझा है। इसलिए हो सकता है कि ग्वालियर के मेयर उम्मीदवार का मामला दिल्ली तक पहुंचे। क्योंकि ज्योतिरादित्य सिंधिया और नरेंद्र सिंह तोमर (Narendra Singh Tomar) दोनों अपने समर्थकों को टिकट दिलवाना चाहते हैं। घमासान कितना बड़ा है इस बात का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि जैसे ही सिंधिया मीटिंग में पहुंचे, वैसे ही तोमर मीटिंग छोड़कर चले गए। आज की बैठक करीब चार घंटे तक चली।
12 जून को जारी हो सकती है उम्मीदवारों की लिस्ट
अभी हाल ही में राज्यसभा के लिए चुनी गई कविता पाटीदार (Kavita Patidar) ने मीडिया को बताया कि मीटिंग में घोषणा पत्र और उम्मीदवारों पर बात हो रही है। इस बैठक में प्रचार-प्रसार पर भी चर्चा हो रही है। उन्होंने कहा कि लंबी बातचीत के बाद निश्चित हुआ है कि 12 जून को उम्मीदवारों का ऐलान हो। बीजेपी की मध्यप्रदेश कोर कमेटी की बैठक हुई। इस बैठक में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा, केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते, नरेंद्र सिंह तोमर (Narendra Singh Tomar), वीरेंद्र खटीक, एमपी सरकार में मंत्री भूपेंद्र सिंह, नरोत्तम मिश्रा के साथ राज्यसभा सांसद कविता पाटीदार और राकेश सिंह आदि मौजूद रहे।
विधायकों और सांसदों की बैठक हुई निरस्त
12 जून को बीजेपी ने भोपाल में सभी विधायकों और सांसदों को बुलाया था। इस बैठक में स्थानीय मुद्दों और चुनाव की रणनीतियों पर चर्चा होनी थी। लेकिन 11 जून को हुई बैठक के बाद उस बैठक को निरस्त कर दिया गया है। साथ ही सभी विधायकों और सांसदों को आदेश दिया गया है कि वे अपने क्षेत्र में जाएं। जिला स्तर पर बैठकें करें और चुनाव को बीजेपी के पक्ष में लाने के लिए कार्य करें। जानकारी के अनुसार बीजेपी को कोर कमेटी की बैठक 12 जून को दोबारा होगी।