पीएम के सिक्युरिटी ब्रीच मामले में एमपी में बीजेपी ने एग्रेसिव रुख अपना लिया है। पार्टी ने शुक्रवार को मिंटो हॉल में मौन धरना दिया। धरने पर गृहमंत्री ने बताया कि राज्यपाल मंगुभाई पटेल से मांग करेंगे कि प्रधानमंत्री की सुरक्षा में हुई चूक के मामले की जांच कराकर देश की जनता के सामने पूरी जानकारी लाई जाए।
धरने के बाद राज्यपाल को सौंपा ज्ञापन: धरने में सीएम को आना था, लेकिन वे नहीं आए। मौन धरने के बाद गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा, कमल पटेल, प्रभुराम चौधरी और जगदीश देवड़ा, राज्यपाल को ज्ञापन देने गए। इस मामले में बीजेपी 7 जनवरी से (शुक्रवार) से 13 जनवरी तक का पूरा रोडमैप तैयार कर चुकी है। यह कार्यक्रम केंद्र की निर्देश पर तैयार किया गया है।
एक हफ्ते तक मामले को भुनाने की तैयारी: बीजेपी के कार्यक्रम में हवन पूजन से लेकर भारत स्टैंड विद मोदी जैसे अभियान चलाए जाएंगे। 10 जनवरी को जिला मुख्यालयों में प्रधानमंत्री जी हमारे अभिमान... नारे के साथ मानव श्रृखंला बनाई जाएगी। 10 जनवरी को ही बाबा साहब आंबेडकर की प्रतिमा के सामने अनुसूचित मोर्चे के द्वारा दो घंटे का धरना दिया जाएगा। इसी के साथ दिव्यांग जन हमारे प्रधानमंत्री हमारी शान... नारे के साथ हवन करेंगे। 11 जनवरी को भारत स्टैंड विद मोदी अभियान के माध्यम से आम जनता को जोड़ा जाएगा। 13 जनवरी तक चलने वाले अलग-अलग कार्यक्रम में सेना और पुलिस के रिटायर्ड के अफसरों को जोड़ने के साथ बुद्धिजीवी वर्ग के साथ मिलकर कार्यशालाएं आयोजित की जाएंगी।