भोपाल. एमपा बोर्ड की 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं के रिजल्ट का इंतजार अब खत्म हो गया है। संभावना है कि 24 से 30 अप्रैल के बीच 10वीं और 12वीं का रिजल्ट एमपी बोर्ड जारी कर देगा. इस बार प्रदेश से करीब 17 लाख विद्यार्थी परीक्षा में शामिल हुए हैं। दोनों कक्षाओं के परीक्षार्थियों की 1 करोड़ 30 लाख कापियों के मूल्यांकन कार्य में 30 हजार शिक्षक लगे हुए हैं। अब तक 80 प्रतिशत कापियों का मूल्यांकन पूरा हो गया। जैसे ही मूल्यांकन पूरा होगा एमपी बोर्ड रिजल्ट की तारीख जारी कर देगा। जिसके बाद परीक्षार्थी mpbse.nic.in पर रिजल्ट देख सकेंगे।
पिछले साल 100% बच्चे हुए थे पास
मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल परीक्षा का परिणाम आमतौर पर परीक्षा खत्म होने के 40 दिनों के अंदर जारी हो जाता है। अप्रैल महीने के आखिरी हफ्ते या मई के दूसरे हफ्ते तक 10वीं और 12वीं दोनों कक्षाओं के रिजल्ट जारी किए जाते थे। लेकिन कोरोना की वजह से पिछले दो साल से रिजल्ट देरी से जारी किए गए। साल 2021 में परीक्षा नहीं ली गई थी। जिसमें पिछली कक्षाओं के आधार पर परिणाम तैयार किए गए और इसका रिजल्ट 100 फीसदी रहा।
स्कूलों में 15 जून से शुरू होगी पढ़ाई
मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल के स्कूलों में इस बार पढ़ाई 15 जून से शुरू होगी। इसके पहले पढ़ाई अप्रैल महीने में ही शुरू हो जाया करती थी। माना जा रहा है कि 10वीं और 12वीं का रिजल्ट लेट होने की वजह से इसे आगे बढ़ा दिया है। इसके पहले विद्यार्थियों के लिए ज्वायफुल लर्निंग कराई जाती थी। इस बार गर्मी की छुट्टी के बाद ही स्कूलों में पढ़ाई शुरू होगी।