दमोह. यहां 7 नवंबर को खाद को लेकर किसानों ने हंगामा किया। सड़क पर प्रदर्शन कर रहे किसानों ने जमकर नारेबाजी की। मौके पर पहुंची पुलिस ने मोर्चा संभाला। इसके बाद पथरिया विधायक (Pathariya MLA) रामबाई भी किसानों के बीच पहुंचीं। विधायक ने पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दाम को लेकर सरकार को कटघरे में खड़ा किया, वहीं किसानों को समझाइश भी दी। उन्होंने कहा कि खाद के लिए जो भी अतिरिक्त पैसा चुकाना पड़ रहा है, अपने विधानसभा क्षेत्र (Constituency) के हर किसान को ये अतिरिक्त पैसा विधायक स्वेच्छा निधि से दिया जाएगा।
खेती उजड़ जाएगी तो किसान क्या खाएगा
रामबाई ने कहा कि हम सरकार से जो पूछनो चाह रहे कि आपने डीजल-पेट्रोल इतनो महंगो कर रखो है। आदमी रोज 100 रुपए का पेट्रोल लगाकर खाद-बीज लेबे आ रहो। लोगों को हजारों रुपए डीजल में बर्बाद हो गए। खेती उखड़ जेहे तो किसान का कर हे। किसान खाहे कहां से।
खाद को लेकर कुछ गलतफहमी हो गई
रामबाई के मुताबिक, ट्रेन से जो खाद आओ थो, जो व्यापारी ले गए, उसमें कछु गलती है। अधिकारी कह रहे कि वे ऊपरई से ले गए। किसानों को कछु गलतफहमी है, कुछ सही भी है। सभी यहां पर खाद लेने आए हैं। हमने सबको लाइन में लगाया है। खाद दो-पांच दिन के अंदर फिर से आ रही है। ट्रेन निकल चुकी है। रैक लग जे हे तो वो खाद भी सबके लिए हो जाहे। अभी NPK 1616 खाद है। उसे निकालकर देखा। वो अच्छो है। किसानों-अधिकारियों से भी पुष्टि करवाई। वो खाद भी हाथ में लेने पर पसीज रहा है।
सबके खाते में पैसा पहुंच जाएगा
दिक्कत जे है कि किसान सालों से डीएपी इस्तेमाल करत है, उन्हें NPK पर भरोसा नहीं हो रओ। हमने किसानों से कहा कि इसको भी लेकर देखो। ऐसो नहीं कि जो मिल रओ तो खराब है। ये खाद 1475 रुपए का मिल रहा है। मैंने अपनी पथरिया विधानसभा के सभी किसानों से कहा कि अपनो आधार कार्ड और बैंक पासबुक दे जैयो, जो भी अतिरिक्त पैसा लगेगा, स्वेच्छानिधि से सबके खाते में 2-3 हजार पहुंच जाएंगे।
लोगों ने विरोध प्रदर्शन किया। नारे लगाए कि हम अपना अधिकार मांग रहे, भीख नहीं मांग रहे। जय जवान, जय किसान। विधायक ने हाथ में खाद लेकर उसकी टेस्टिंग की और किसानों से भी करवाई।