बालाघाट में पूर्व जिपं सदस्य की मौत से लोगों में गुस्सा, पथराव; CSP समेत कई घायल

author-image
Atul Tiwari
एडिट
New Update
बालाघाट में पूर्व जिपं सदस्य की मौत से लोगों में गुस्सा, पथराव; CSP समेत कई घायल

बालाघाट. 2 दिन पहले हमले में घायल हुए पूर्व जिला पंचायत सदस्य डाली दमाहे की 3 मार्च को मौत हो गई। इसके बाद बालाघाट शहर में तनाव है। वारदात से लोधी समाज में खासी नाराजगी है। मौत की खबर मिलने ही लोधी समाज के लोग इकट्ठा हो गए। तनाव को भांपते हुए पुलिस ने इलाके में फोर्स बढ़ा दी। शाम को जैसे ही शव गोंदिया से बालाघाट लाया गया, अचानक भीड़ बढ़ गई। कोसमी में तैनात पुलिसकर्मियों ने भी भीड़ को हटाने हल्का बल का प्रयोग करते हुए लाठीचार्ज किया। इसी दौरान भीड़ ने पथराव और तोड़फोड़ कर दिया। इसमें पथराव से करीब आधा दर्जन पुलिस कर्मी चोटिल हुए हैं। जबकि दो आरक्षक गम्भीर रूप से घायल हो गए हैं। जिन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। 



अफसर समेत कई घायल: पथराव में सीएसपी अपूर्व भलावी समेत करीब 6 पुलिसकर्मी घायल हुए हैं। 2 कॉन्स्टेबल अजय अकेला और तोपेश कांवरे गंभीर रूप से जख्मी हो गए। इन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। कोसमी में लाठीचार्ज और पथराव के तनाव बढ़ गया है। पुलिस ने इस पूरे इलाके में घेराबंदी कर ली है। यातायात भी बंद कर दिया है।




Balaghat

पूर्व जिला पंचायत सदस्य की मौत से नाराज लोग।



Balaghat बालाघाट stone pelting पथराव मौत death नाराजगी Angers Former Zila Panchayat Member Dolly Damahe Lodhi Community Balaghat Police पूर्व जिला पंचायत सदस्य डॉली दमाहे लोधी समाज बालाघाट पुलिस