बालाघाट: लांजी नपा में BE ग्रेजुएट को नौकरी से निकाला, CEO ने संबंध बनाने दबाव बनाया

author-image
एडिट
New Update
बालाघाट: लांजी नपा में BE ग्रेजुएट को नौकरी से निकाला, CEO ने संबंध बनाने दबाव बनाया

बालाघाट. यहां की लांजी नगर पालिका (Nagar Palika) में स्वच्छता विभाग (Swachchhta) कार्यरत एक युवती को नौकरी से निकाल दिया गया। पीड़ित बीई पास है। युवती ने नपा CEO देवेंद्र मर्सकोले और स्वच्छता निरीक्षक (SI) राजेश मिश्रा पर प्रताड़ित करने के आरोप लगाए हैं। युवती ने पुलिस को दी शिकायत में कहा है कि मर्सकोले ने फोन कर शारीरिक संबंध बनाने का दबाव बनाया। जब युवती ने विरोध किया तो अपशब्दों का प्रयोग किया।

युवती ने और क्या आरोप लगाए?

युवती के मुताबिक, राजेश ने भी फोन पर अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया। ऑफिस में खराब तरीके से बात कर बेइज्जती की गई। इतना ही नहीं, दबाव बनाने के लिए एक महीने की सैलरी भी रोक दी। इसी साल जून में मौखिक रूप से सूचना देकर नौकरी से भी निकाल दिया। बर्खास्त करने का कारण भी स्पष्ट नहीं किया गया। 

शिकायत न हो, इसलिए लिए भी दबाव

पुलिस को दी शिकायत में युवती ने ये भी कहा कि अफसरों ने इसके लिए भी लगातार दबाव बनाया कि मैं उनके खिलाफ कोई कंप्लेन (complain) न करूं। पीड़ित ने आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। युवती लांजी की ही रहने वाली है। 

पूर्व विधायक ने भी किया सपोर्ट

बालाघाट के पूर्व विधायक किशोर समरीते ने भी भोपाल में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा और पुलिस महानिदेशक (DGP) को लेटर लिखा है। इसके मुताबिक, बालाघाट पुलिस ने आरोपियों से 5 लाख लेकर युवती का केस दर्ज नहीं किया। लिहाजा मामले में थाना प्रभारी (TI) और बीट हवलदार भी केस दर्ज कर कार्रवाई की जाए।

मध्यप्रदेश MP Balaghat बालाघाट The Sootr police complaint Woman NAGAR PALIKA Harassment alleges लांजी नगर पालिका युवती को नौकरी से निकाला कंप्यूटर ऑपरेटर शारीरिक संबंध बनाने का दबाव