MP: 2 महीने में बर्बरता की 8 घटनाएं; कहीं महिला को लटकाया तो कहीं चू़ड़ी वाले की पिटाई

author-image
एडिट
New Update
MP: 2 महीने में बर्बरता की 8 घटनाएं; कहीं महिला को लटकाया तो कहीं चू़ड़ी वाले की पिटाई

भोपाल. मध्यप्रदेश में दो महीने में हुईं 8 अमानवीय घटनाओं ने प्रदेश की कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं। अलीराजपुर, धार, सतना, नीमच, इंदौर और रीवा में बदमाशों ने पीड़ित को बेरहमी से मारा। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने आनन-फानन में एक्शन लिया।

अलीराजपुर में युवती को पेड़ से लटकाकर पीटा

2 जुलाई को अलीराजपुर से शर्मसार कर देने वाली घटना सामने आई। यहां एक युवती को उसके ही भाई और पिता ने बेरहमी से पीटा। उसका कसूर सिर्फ इतना था कि वह बिना बताए मामा के यहां चली गई थी। घरवालों को शक हुआ कि वह भाग गई है। इसके बाद आरोपियों ने युवती को पेड़ से लटकाकर और जमीन पर पटक कर डंडों से बुरी तरह पीटा। युवती मिन्नतें करती रही, लेकिन आरोपियों को कोई फर्क नहीं पड़ा। आसपास के लोग भी तमाशबीन बनकर देखते रहे। शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपियों पर महज जमानती धाराएं लगाईं।

धार में दो युवतियों को पीटा

4 जुलाई को धार में दो युवतियों को बेहरमी से पीटे जाने का मामला सामने आया था। महिलाओं छोड़ने के लिए चीख रही थीं, लेकिन आरोपी एक नहीं सुन रहे थे। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने 7 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया था।

इंदौर में चूड़ी वाले की पिटाई

22 अगस्त को इंदौर में एक चूड़ी वाले की पिटाई का मामला सामने आया। पीड़ित मुस्लिम था। आरोपियों ने ना केवल पिटाई की, बल्कि उसका सामान भी लूट लिया। बाद में मुस्लिम समुदाय के लोगों ने थाने का घेराव किया। प्रदेश के गृह मंत्री ने रहा कि युवक नाम बदलकर रह रहा था। उसके बाद से दो आधार कार्ड मिले थे। यह बात कही गई कि पीड़ित ने छेड़खानी की थी।

चोरी के शक में नीमच और रीवा में हैवानियत

ताजा मामले नीमच, रीवा और हरदा के हैं। 28 अगस्त को नीमच में आदिवासी युवक को चोरी के शक में 7 लोगों ने पिकअप से बांधकर बेरहमी से इस कदर घसीटा कि युवक ने दम तोड़ दिया। रीवा में इसी तरह 29 अगस्त को चोरी के शक में युवक को बेल्ट से आरोपी पीटते रहे और भीड़ देखती रही। 

31 अगस्त को हरदा में रंगदारी मांग रहे 5 युवकों ने कब्रिस्तान के पास एक युवक को घेर कर लात-घूंसों से पीटा। खुद ही पिटाई का वीडियो बनाया और गाने की मिक्सिंग कर सोशल मीडिया पर डाल दिया। वीडियो वायरल होने के बाद गांव में माहौल गरमा गया। सूचना मिलते ही हरदा कोतवाली थाने से फोर्स गांव पहुंची। पुलिस ने मारपीट करने वाले पांचों युवकों के खिलाफ केस दर्ज किया। दो आरोपियों की गिरफ्तारी हुई। 

सतना में युवक से थूक चटवाया

सतना के नागौद में 17 अगस्त को एक युवक को सरेराह बदमाशों ने बेरहमी से पीटा, फिर उससे थूक चटवाया। वीडियो में दिखा कि सतना से विधानसभा चुनाव लड़ चुका शशांक सिंह अपने एक साथी के साथ युवक को डंडे से पीट रहा था। युवक को लात और घूंसों से भी पीटा गया। सपाक्स पार्टी का पूर्व प्रत्याशी रहा दबंग युवक पीड़ित को थूक चाटने पर मजबूर करता है। वह धमकी देता है कि घर में घुस कर गोली मार देगा।

होशंगाबाद में किन्नर और युवक के साथ मारपीट

होशंगाबाद में 31 अगस्त को किन्नर और युवक के साथ मारपीट का वीडियो सामने आया। आदतन बदमाश ने अपने साथियों के साथ मिलकर एक किन्नर को लात-घूसों से पीटा। दूसरी जगह पर एक युवक की जूतों से बेहरमी से पिटाई की। मारपीट के वीडियो के सामने आने के बाद पुलिस हरकत में आई। पुलिस ने संबंधित आरोपी को पकड़ने के लिए टीम भेजी। हालांकि, किसी ने भी इस मामले में केस दर्ज नहीं कराया।

Madhya Pradesh मध्यप्रदेश शिवराज सरकार The Sootr increases Barbaric incidents Last two months बर्बर घटनाएं दी महीने में बर्बरता बढ़ी मुस्लिमों की पिटाई