इंदौर. मध्यप्रदेश हाईकोर्ट द्वारा आयोजित की गई व्यवहार न्यायाधीश वर्ग-2 परीक्षा (EXAM) का अतिरिक्त परिणाम (RESULT) सोमवार को घोषित हुआ है। इसमें 255 कैंडिडेट्स का सिलेक्शन मुख्य परीक्षा के लिए हुआ है। इस परीक्षा की मॉडल आंसरशीट मार्च में जारी की गई थी। जिसमें कुछ उम्मीदवारों ने आपत्ति दायर की थी। जिसके बाद हाईकोर्ट (HIGHCOURT) ने नोटिफिकेशन जारी करके कुछ उत्तर बदले थे। इसके अलावा 10 प्रश्नों को निरस्त किया गया था।
परीक्षा की तारीखों में बदलाव
अतिरिक्त उम्मीदवारों के रिजल्ट के बाद मुख्य परीक्षा की तारीखों में बदलाव हुआ है। पहले मुख्य परीक्षा 13 और 14 अगस्त को होनी थी। लेकिन नए कैंडिडेट्स के सिलेक्शन के बाद परीक्षा 28 और 29 अगस्त को होगी। जिन 255 उम्मीदवारों को सिलेक्शन मुख्य परीक्षा के लिए हुआ है। वो 24 अगस्त तक मुख्य परीक्षा में शामिल होने के लिए फॉर्म भर सकते हैं।
सम्भवत: पहली बार अतिरिक्त उम्मीदवारों का चयन
अधिवक्ता राघवेंद्र सिंह रघुवंशी ने बताया कि संभवत: ऐसा पहली बार हुआ है कि व्यवहार न्यायाधीश परीक्षा के लिए अतिरिक्त उम्मीदवारों की सूची जारी की गई हो। इस परीक्षा में पहले सिलेक्शन नहीं होने के बाद दोबारा सिलेक्शन होने पर सभी 255 छात्रों में खुशी की लहर है।