बैतूल: ऑटो ड्राइवर ने MBA पास युवती को ट्रेन से कटने से बचाया, डिप्रेशन में थी

author-image
एडिट
New Update
बैतूल: ऑटो ड्राइवर ने MBA पास युवती को ट्रेन से कटने से बचाया, डिप्रेशन में थी

बैतूल. मध्य प्रदेश के बैतूल में ऑटो ड्राइवर की मुस्तैदी ने एक युवती की जान बचा ली। 27 सितंबर को यहां रेलवे फाटक पर खुदकुशी (Suicide) के इरादे से एक युवती पटरी पर खड़ी हो गई। सामने से ट्रेन आ रही थी। यह देख ऑटो ड्राइवर ने तेजी से फाटक के अंदर घुसा और युवती को पटरी से खींच लिया। इसके तुरंत बाद ट्रेन आ गई। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, कुछ सेकंड की भी देर हो जाती, तो युवती की मौत तय थी। घटना सोनाघाटी इलाके में पॉलिटेक्निक कॉलेज की तरफ जाने वाले रास्ते के रेलवे फाटक पर दोपहर करीब 12:30 बजे की है। इस समय यहां से इटारसी की तरफ जाने वाली संघमित्रा एक्सप्रेस क्रॉस करती है। ट्रेन के आने का समय होने के कारण फाटक बंद कर दिया गया था।

ऑटो ड्राइवर इंतजार कर रहा था

ऑटो ड्राइवर मोहसिन ने बताया कि वह सवारी लेकर सोनाघाटी के तरफ जा रहा था। वह रेलवे गेट खुलने का इंतजार कर रहा था। इसी दौरान देखा कि एक युवती फाटक के पास खड़ी थी। उसने चेहरे पर सफेद दुपट्‌टा बांध रखा था। ट्रेन के आने की आवाज सुनकर वह ट्रैक पर चली गई। मोहसिन को युवती के हावभाव देख कर शक हुआ। जैसे ही ट्रेन दिखाई दी, युवती बीच पटरी पर जाकर खड़ी हो गई। इस पर मैं उसे बचाने के लिए दौड़ा। उसे पकड़कर खींचा, लेकिन वह हटने को तैयार नहीं थी। जैसे-तैसे उसे पकड़कर हटाया। 

नौकरी नहीं मिलने और बीमारी से परेशान है

चंद सेकंड की सतर्कता से युवती की जान बच गई। इसके बाद उसे बाहर लेकर आए तो वह रोने लगी। उसे समझाया भी, लेकिन वह सुनने को तैयार नहीं थी। फिर युवती ने परिवार के बारे में बताया। उन्हें फोन कर मौके पर बुलाया गया। परिजन युवती को वहां से ले गए। जानकारी के मुताबिक, युवती MBA पास है। लंबे समय से वह सेहत से जुड़ी परेशानियों से जूझ रही है। जॉब नहीं मिलने के कारण वह डिप्रेशन में चल रही है।

Madhya Pradesh मध्य प्रदेश The Sootr Betul बैतूल auto driver by train saved life MBA pass girl committing suicide ऑटो ड्राइवर ने बचाया ट्रेन के सामने खुदकुशी कर रही थी MBA पास लड़की