भोपाल. मध्यप्रदेश के बैतूल में कोरोना मरीजों के लिए बलून (Ballon) अस्पताल तैयार किया जा रहा है। अमेरिकन-इंडिया फाउंडेशन की मदद से तैयार हो रहा यह हॉस्पिटल 10 दिन के भीतर तैयार हो जाएगा। इसमें 50 बेड (Bed) की व्यवस्था रहेगी। दिल्ली की कंपनी पीडी मेडिकल इसे तैयार कर रही है।
ICU, ऑक्सीजन बेड की सुविधा
इस हॉस्पिटल में 8 ICU बेड,15 ऑक्सीजन बेड और 27 सामान्य बेड उपलब्ध होंगे। निर्माण कंपनी ऑक्सीजन पाइप लाइन का सपोर्ट तैयार कर बेड, स्टैंड समेत मरीजों को मिलने वाली अन्य सुविधा तैयार कर देगी। हॉस्पिटल में रिसेप्शन एरिया, डॉक्टर लाउंज, एग्जामिनेशन हॉल, डॉक्टर, नर्स, मरीज वॉशरूम, मरीजों को भर्ती करने की सुविधा होगी। हॉस्पिटल ने केंद्रीकृत (Centralised) ऑक्सीजन की फैसिलिटी भी रहेगी।
ऐसे तैयार हो रहा अस्पताल
पानी और अग्निरोधी (Fire Proof) चीजों से तैयार हो रहा यह हॉस्पिटल एक ऐसा टेंट है, जो बलून में हवा भरकर (Inflatable) तैयार किया जाता है। कंपनी ने इसका बाहरी ढांचा बना लिया गया है। 120 फुट लंबे और 80 फीट चौड़े के इस टेंट में अंदर पार्टीशन (Partition) किया जाएगा। इस हॉस्पिटल के लिए फ्लोर PWD PIU ने, वहीं जमीन जिला अस्पताल प्रबंधन (District Hospital Management) ने मुहैया कराई है। सीवरेज और पीने के पानी की व्यवस्था की जिम्मेदारी नगरपालिका प्रशासन (Nagar palika Administration) को सौंपी गई है।
बलून 3 घंटे में खड़ा हो जाता है
बलून को खड़ा करने के लिए एयर कम्प्रेसर मोटर्स का इस्तेमाल किया जाता है, जिससे गर्म हवा बलून टेंट में भेजी जाती है। 3 घंटे में बलून खड़ा हो जाता है। टेंट को खड़ा करने के लिए गर्म और ठंडी दोनों हवा का इस्तेमाल होता है। स्ट्रक्चर फायर, वाटर प्रूफ तो है ही, इस पर बाहरी तेज हवा आंधी का कोई फर्क नहीं पड़ता। वहीं, रेत की बोरियां भी भरकर रखी जाती है। इसे पंक्चर करने जैसी घटनाएं कभी नहीं हुईं। इसके लिए 24 घंटे सिक्योरिटी रहती है। इस फोल्डिंग हॉस्पिटल को तेजी से बनाकर हटाया भी जा सकता है या किसी अन्य स्थान पर शिफ्ट भी किया जा सकता है।
जिला अस्पताल में अभी यह है फैसिलिटी
जिला अस्पताल में कोरोना मरीजों के लिए 60 और 10 ICU बेड हैं। इस नए बलून हॉस्पिटल से यह सुविधा बढ़कर 150 बेड की हो जाएगी।