MP: लव मैर‍िज की तो शुद्धिकरण के लिए बेटी को नर्मदा में डुबकी लगवाई, बाल काटे, जूठन खिलाई

author-image
एडिट
New Update
MP: लव मैर‍िज की तो शुद्धिकरण के लिए बेटी को नर्मदा में डुबकी लगवाई, बाल काटे, जूठन खिलाई

बैतूल. मध्य प्रदेश के बैतूल में दलित युवक (Dalit Man) से लव मैरिज (Love Marriage) करने पर पिछड़ा वर्ग (OBC) की एक नर्सिंग छात्रा के अजीबोगरीब शुद्धिकरण का मामला सामने आया है। लड़की के पिता ने उसे नर्मदा नदी में स्नान कराया, बाल कटवाए और जूठन खिलाई। अब जोड़े ने ऑनर किलिंग (Honor Killing) के डर से सुरक्षा की मांग की है। मामला बैतूल के चोपना इलाके का है। लड़की ने पुलिस को पिता समेत परिवारवालों से बचाने की गुहार लगाई। पुलिस ने पिता समेत 4 के खिलाफ केस दर्ज किया है।

ये सब सोचने पर मजबूर करता है

चोपना में रहने वाली साक्षी यादव (24) ने बैतूल में रहने वाले अमित अहिरवार से 11 मार्च 2020 को आर्य समाज मंदिर में शादी की थी। शादी के बाद लड़की के परिवार ने पुलिस की मदद से ससुराल से बुला लिया। इसके बाद उसे राजगढ़ में पढ़ने भेज दिया। साक्षी अभी हॉस्टल में रह रही है। 28 अक्टूबर को वह हॉस्टल से भागकर पति के पास बैतूल पहुंची।

युवती का आरोप है कि पिता ने 18 अगस्त को उसे नर्मदा नदी पर ले जाकर 4 लोगों के सामने अर्धनग्न कर शुद्धिकरण करवाया। नदी में डुबकी लगवाई, जूठी पूड़ी खिलवाई, बाल काटे और फिर शरीर पर पहने कपड़े वहीं फिंकवा दिए गए। ऐसा दलित युवक के साथ शादी करने के बाद शुद्धिकरण के लिए किया गया।

पति को तलाक देकर अपनी जाति में शादी करने का दबाव 

साक्षी पर दबाव बनाया जा रहा है कि वह अपने पति को तलाक देकर अपनी जाति वाले से शादी कर ले। युवती ने मामले में पुलिस पर भी उसके पिता से मिले होने का आरोप लगाया। पति अमित का कहना है कि शादी के बाद साक्षी के पिताजी लगातार मेरे घर आए। उन्होंने मेरे घर पुलिस भेजी और मुझे बिना बताए मेरी पत्नी को अपने घर ले गए। वह हॉस्टल से भागकर मेरे घर आई। पुलिस को बताया क‍ि पत्नी के परिवार वाले साथ में नहीं रहना देना चाहते। वे धमकी दे रहे हैं कि साथ में रहोगे तो मार डालेंगे।

उधर, साक्षी कहना है कि शादी के बाद से ही मायके पक्ष से जान से मारने की धमकी मिल रही है। शादी के बाद पिता ने 10 जनवरी को उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट चोपना थाने में दर्ज करवाई। इसके बाद 3 पुलिसकर्मी जबर्दस्ती ससुराल से चोपना थाने ले आए, जहां कोरे कागज पर साइन करवाकर मायके छुड़वा दिया गया।

केस दर्ज

30 अक्टूबर को कोतवाली थाने में धारा 506, 504, 34 के तहत चार लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। डीएसपी पल्लवी गौर का कहना है कि दोनों ने आर्य समाज मंदिर में शादी की थी। लड़की के परिजन नहीं चाह रहे हैं, क्योंकि लव मैरिज है और लड़का दूसरी कास्ट का है। एप्लीकेशन में इस बात का उल्लेख है। लड़की ओबीसी की है और लड़का अन्य कास्ट का है। शुद्धिकरण की बात का भी शिकायत में जिक्र है। मामले की जांच कर रहे हैं। 

MP मध्य प्रदेश The Sootr Love marriage Betul daughter purification dip in the Narmada cut hair fed leftovers बैतूल में लव मैरिज अन्य जाति के लड़के से शादी की सजा लड़की का शुद्धिकरण नर्मदा में डुबकी बाल कटवाए जूठन खिलवाई