भिंड. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के तमाम निर्देशों के बावजूद भिंड में रेत का अवैध उत्खनन लगातार जारी है। हालात ये हैं कि खुद बीजेपी के नेता इस मामले में स्टिंग ऑपरेशन करके प्रशासन और पुलिस को बताने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन अवैध उत्खनन रुकने का नाम नहीं ले रहा।अब भिंड में बरेठी खुर्द इलाके में रेत के अवैध उत्खनन को लेकर दो पक्षों के बीच गोलीबारी की खबर है। यह इलाका भिंड के अमायन थाने में आता है। बीजेपी नेता का आरोप है कि पुलिस और प्रशासन को शिकायत के बावजूद अब तक कोई कार्रवाई नहीं की गई।
ये है मामला
12 दिसंबर की रात बरेठी खुर्द इलाके में चल रही अवैध पोकलेन मशीनों को रोकने कुछ लोग पहुंचे और पोकलेन मशीन चला रहे लोगों के साथ उनका विवाद हो गया। विवाद इस कदर बढ़ा कि दोनों पक्षों ने एक दूसरे पर गोलियां बरसा दी। बीजेपी प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य डॉ. रमेश दुबे का कहना है कि इस मामले की शिकायत वे भिंड के कलेक्टर एम सतीश और एसपी शैलेंद्र सिंह चौहान को घटना के करीब दो घंटे पहले कर चुके थे, लेकिन ना तो पुलिस और ना ही प्रशासन का कोई व्यक्ति वहां पर पहुंचा। हालत यह है कि पोकलेन मशीन अभी भी खड़ी हुई है और इस बात का जीता जागता प्रमाण दे रही है कि किस कदर अवैध उत्खनन चल रहा है।
अवैध उत्खनन रोकने के दावे फुस्स
डॉ. रमेश दुबे ने इस मामले में आईजी और कमिश्नर से बात करने की बात भी कही है। कुछ दिन पहले ही दुबे ने एक स्टिंग ऑपरेशन किया था। इसमें साफतौर पर दिखाया गया था कि किस तरह भिंड में सिंध और चंबल नदी से लगातार अवैध उत्खनन जारी है। राज्य सरकार की ओर से कोई वैधानिक ठेकेदार ना होने के बावजूद रेत माफिया किस कदर नदियों को लूट रहे हैं।
द-सूत्र ऐप डाउनलोड करें :
द-सूत्र को फॉलो और लाइक करें:
">Facebook | Twitter | Instagram | Youtube