कार्रवाई: भिंड में सिंधिया समर्थक BJP नेता की तलाश में CBI, बैंक को लगाया करोड़ों का चूना

author-image
एडिट
New Update
कार्रवाई: भिंड में सिंधिया समर्थक BJP नेता की तलाश में CBI, बैंक को लगाया करोड़ों का चूना

भिंड. यहां बीजेपी के एक नेता हरवीर सिंह कुशवाहा को पकड़ने के लिए सीबीआई की टीम पहुंची हुई है। घरों में तलाशी और लोगों से पूछताछ की जा रही है। हरवीर पर बैंकों को करोड़ो का चूना लगाने का आरोप है। हरवीर, ज्योतिरादित्य सिंधिया का समर्थक बताया जाता है। हरवीर के मध्यप्रदेश के परिवहन और राजस्व मंत्री गोविंद सिंह राजपूत से भी रिश्ते बताए जा रहे हैं।

क्या है मामला?

जानकारी के मुताबिक, हरवीर खुद को इफको कंपनी का डीलर बताता था। हरवीर और उसके करीब 6 साथियों पर बड़े बैंकिंग घोटाले का आरोप है। फिलहाल हरवीर के अंडरग्राउंड होने की जानकारी सामने आ रही है।

Bhind CBI team bank fraud Harveer Kushwaha MP Jyotiraditya Scindia searches Supporter The Sootr BJP neta