भोपाल. यहां 27 जनवरी को फूड डिपार्टमेंट (Food Department) ने एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया। अफसरों को सूचना मिली थी कि अशोका गार्डन में एक डेयरी पर मिलावटी पनीर और घी (Adulterated Food) रखा गया है। यह बाजार में सप्लाई होगा। इस पर डिपार्टमेंट ने छापेमारी (Raid) करते हुए करीब 9 क्विंटल (900 KG) पनीर और करीब 20 किलो घी जब्त किया। जानकारी के मुताबिक, ये सब मुरैना (Morena) से लाया गया था। 6 सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं।
ये बोले अफसर: खाद्य सुरक्षा अधिकारी डीके दुबे ने बताया, राजीव नगर सेमराकलां स्थित दुर्गा मंदिर के पास जितेंद्र जाटव और राहुल जादौन किराए के मकान में रहते हैं। सूचना मिलने पर घर में टीम पहुंची। यहां से 9 क्विंटल पनीर और 20 किलो घी मिला। इसके नकली होने की आशंका है।
पिछले हफ्ते भी हुई थी कार्रवाई: 21 जनवरी को भोपाल क्राइम ब्रांच ने मिलावट की आशंका में 8 क्विंटल पनीर जब्त किया था। यह पनीर भी ग्वालियर के रास्ते मुरैना से आया था। इसके सैंपल लेकर लैब भेजे गए थे। यह पनीर खराब पाया गया था। इसके बाद विभाग ने यह पनीर गड्ढा खोदकर जमीन में गाड़ दिया था।
अफसरों की मानें तो मुरैना, ग्वालियर से आने वाले पनीर में मिलावट या खराबी की आशंका रहती है। इसलिए इन इलाकों से आने वाले पनीर, मावा या घी को लेकर विशेष नजर रखी जाती है।