भोपाल: CRPF ने किया स्वच्छता पखवाड़े का आयोजन, 3 किमी इलाके में सफाई अभियान चलाया

author-image
एडिट
New Update
भोपाल: CRPF ने किया स्वच्छता पखवाड़े का आयोजन, 3 किमी इलाके में सफाई अभियान चलाया

भोपाल. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वच्छ भारत अभियान के तहत केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) ने एक दिसंबर से 15 दिसंबर ‘स्वच्छता पखवाड़ा’ मनाया। इस दौरान कई कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के दौरान केंद्र परिसर के आसपास के करीब 3 किलोमीटर क्षेत्र में विशेष सफाई अभियान चलाया गया। साथ ही आम जनता को साफ-सफाई के प्रति जागरूक रहने की अपील की गई।

ये हुए शामिल

विशेष सफाई अभियान के दौरान CRPF के भोपाल स्थित मध्य प्रदेश सेक्टर रेंज कार्यालय, संयुक्त अस्पताल, 41 और 238 बटालियन के साथ ही अधिकारियों और कर्मचारियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। अभियान के दौरान CRPF के अफसर और कर्मचारियों की कुल 10 अलग-अलग टीमों को गठित किया गया। 

सफाई के लिए नियुक्त टीमों द्वारा ग्रुप केंद्र CRPF भोपाल परिसर, बंगरसिया बाजार से चिकलोद रोड, भोजपुर रोड और आस-पास के लगभग 3 किलोमीटर की परिधि क्षेत्र में आने वाले समस्त इलाके में साफ सफाई की गई एवं बैनरों एवं पोस्टरों के माध्यम से जनता को सफाई के प्रति जागरूकता एवं समझाइश दी गई। अभियान DGP के. विजय कुमार, मध्य प्रदेश सेक्टर के मार्गदर्शक संजय कुमार (उप महानिदेशक) के नेतृत्व में संचालित किया गया। 

MP Bhopal CRPF Swachchhta Abhiyan the sootr Organize