सस्पेंड IPS की वाइफ का हंगामा: डॉगी के इलाज का खर्च मांगने पहुंची पत्नी, घंटों चला ड्रामा

author-image
एडिट
New Update
सस्पेंड IPS की वाइफ का हंगामा: डॉगी के इलाज का खर्च मांगने पहुंची पत्नी, घंटों चला ड्रामा

भोपाल. सस्पेंड चल रहे स्पेशल DG पुरुषोत्तम शर्मा (Prushottam Sharma) ने पत्नी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। उन्होंने पत्नी पर घर पहुंचकर हंगामा करने, रास्ता रोकने, पैसे के लिए धौंस देने का आरोप लगाया। मामला 31 अक्टूबर का है। जानकारी के मुताबिक, शर्मा ने पत्नी को हंगामा करते देख पुलिस को इन्फॉर्म किया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर समझाने की कोशिश की, पर नाकाम रही। पत्नी पालतू कुत्ते के इलाज के लिए खर्च मांगने गई थी। पता चला कि 4 घंटे तक पत्नी हंगामा करती रही।

पति-पत्नी अलग रहते हैं

पुरुषोत्तम शर्मा भोपाल की अलकापुरी कॉलोनी में रहते हैं। उनकी पत्नी प्रिया शर्मा से इन दिनों उनसे अलग रह रही हैं। उनके बीच विवाद चल रहा है। प्रिया 31 अक्टूबर की दोपहर उनके घर पहुंचीं। आवाज लगाकर शर्मा को बुलाया, लेकिन वे बाहर नहीं आए। इस दौरान पुरुषोत्तम ने बागसेवनिया पुलिस को इत्तिला किया। बागसेवनिया TI संजीव चौकसे महिला स्टाफ के साथ पहुंचे। उन्होंने प्रिया को समझाने की कोशिश की, लेकिन बात नहीं बनी। हालांकि, करीब 4 बजे के बाद वे चली गईं। पुरुषोत्तम और प्रिया के बीच विवाद चल रहा है। मामला कोर्ट में है। 

महिला के साथ पत्नी ने पकड़ा था

सितंबर 2020 में पुरुषोत्तम शर्मा को पत्नी ने एक महिला के घर पर बैठे हुए पकड़ा था। इस पर पत्नी ने मारपीट का आरोप लगाया था। घटना का वीडियो भी वायरल हुआ था। इसके बाद सरकार ने उन्हें सस्पेंड (Suspend)। तब से प्रिया उनसे अलग रह रही हैं। 

Drama suspended IPS MP Bhopal Purushottam Sharma Ruckus डॉगी के लिए मांगा खर्च पत्नी ने किया ड्रामा wife Priya Sharma सस्पेंड डीजी फिर विवादों में The Sootr police ask for doggy treatment