फिल्म देखकर लौट रहीं 4 महिला कॉन्स्टेबल को टक्कर मारी, 3 की हालत गंभीर

author-image
Atul Tiwari
एडिट
New Update
फिल्म देखकर लौट रहीं 4 महिला कॉन्स्टेबल को टक्कर मारी, 3 की हालत गंभीर

भोपाल. मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में हिट एंड रन मामला सामने आया है। 25 फरवरी की रात फिल्म देखकर लौट रहीं 4 महिला कॉन्स्टेबल को कार ड्राइवर ने टक्कर मार दी। इनमें से 3 की हालत गंभीर बताई जा रही है।



ऐसे घटी दुर्घटना: मामला भोपाल के डिपो चौराहा (टीटी नगर थाना क्षेत्र) के पास का बताया जा रहा है। दो महिला कॉन्स्टेबल को नर्मदा हॉस्पिटल, एक को हमीदिया और एक को जेपी अस्पताल में एडमिट किया गया है। जानकारी के मुताबिक, आल्टो कार ने महिला कॉन्स्टेबल को टक्कर मारी। ड्राइवर नशे की हालत में था।


मध्य प्रदेश Women Constable जेपी अस्पताल hamidia Hit and Run MP Bhopal हमीदिया JP Hospital हिट एंड रन भोपाल महिला कॉन्स्टेबल