New Update
/sootr/media/post_banners/632dcf00985ae14c38d8808f01b95dfa3c5834f9a2c8fa871ae6bf01bc46e4e5.jpeg)
भोपाल. मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में हिट एंड रन मामला सामने आया है। 25 फरवरी की रात फिल्म देखकर लौट रहीं 4 महिला कॉन्स्टेबल को कार ड्राइवर ने टक्कर मार दी। इनमें से 3 की हालत गंभीर बताई जा रही है।
Advertisment
ऐसे घटी दुर्घटना: मामला भोपाल के डिपो चौराहा (टीटी नगर थाना क्षेत्र) के पास का बताया जा रहा है। दो महिला कॉन्स्टेबल को नर्मदा हॉस्पिटल, एक को हमीदिया और एक को जेपी अस्पताल में एडमिट किया गया है। जानकारी के मुताबिक, आल्टो कार ने महिला कॉन्स्टेबल को टक्कर मारी। ड्राइवर नशे की हालत में था।
/sootr/media/agency_attachments/dJb27ZM6lvzNPboAXq48.png)
Follow Us