/sootr/media/post_banners/3346dd61e7bd69e552f2654fe77f3748f8751e5450b47d3b7c5c756a75caea67.png)
भोपाल बहन के धर आई 16 वर्षीय नाबालिग से युवक ने दुष्कर्म किया।वारदात के बाद आरोपी ने नाबालिग को डराया-धमकाया1 आरोपी को जब लगा नाबालिग परिवार के लोगों को सबकुछ बता देगी, तब उसने बचने के लिए जल्द शादी करने का झांसा दिया और लगातार दो महीने तक रेप करता रहा। बाद में आरोपी शादी से मुकर गया। इसके बाद परेशान पीड़ित ने पुलिस में दुष्कर्म की शिकायत दर्ज कराई।
झांसा देकर कई दिन तक शोषण करता रहा
टीला जमालपुरा पुलिस के मुताबिक 16 वर्षीय नाबालिग की बड़ी बहन टीला क्षेत्र में रहती है बड़ी बहन के गर्भवती होने पर पीड़ित अक्टूबर में उसके घर आई थी 15 अक्टूबर को बहन के अस्पताल में भर्ती होने के बाद लड़की घर में अकेली थी। इसी दौरान बड़ी बहन का देवर सलमान घर आया, पीड़ित के अकेले होने का फायदा उठाकर उससे दुष्कर्म किया।
किशोरी ने घर वालों कों घटना के बारे में बताने की बात कही तो आरोपी ने पहले उस घमकाया फिर उसे लगा की पीड़ित सभी को इस बारे में बता देगी। तब उसने उसे शादी का झांसा दिया और कई दिनों तक उसका शोषण करता रहा।