भोपाल. यहां के लालघाटी इलाके में 2 सितंबर को विजयनगर ब्रिज के नीचे बाइक में आग लग गई। कुछ देर के लिए अफरा-तफरी का माहौल बन गया। बाइक मालिक का कहना है कि कार में सवार युवकों ने टक्कर मारी। जब विरोध किया तो मारपीट करने लगे और पेट्रोल डालकर बाइक में आग लगा दी। पीड़ित का कहना है कि पुलिस ने FIR दर्ज नहीं की तो वह खुदकुशी कर लेगा। पुलिस कार्रवाई ना होने पर युवक ने सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल कर दिए। हालांकि, पुलिस का कहना है कि युवक ने खुद ही बाइक जलाई है।
क्या है मामला?
युवक का नाम अजय कोटले है। उसने बताया कि 2 सितंबर रात में वह बाइक से अपने घर जा रहा था। तभी रास्ते में एक कार ने उसे टक्कर मार दी। इसके बाद मारपीट भी की। साथ ही पेट्रोल डालकर बाइक जला दी।