भोपाल. प्रदर्शनकारियों पर पुलिस का अजीबो-गरीब रवैया देखने को मिला। 18 अगस्त को बीजेपी कार्यालय के पास प्रदर्शन कर रही एक महिला शिक्षिका को बारिश में एक महिला टीआई और दो पुलिसकर्मी खींचकर ले जाने लगी। लोगों के वीडियो बनाने पर टीआई अजीता नायर भड़क गईं। वीडियो बनाने वालों ने पकड़ने की वजह पूछी तो टीआई बोलीं- शिक्षिका ने उनके मुंह पर छाता मारा है। जिस समय पुलिस शिक्षिका को पकड़कर ले जा रही थी, उनके हाथ में छाता नहीं था।
कांग्रेस का सरकार पर वार
कांग्रेस नेता अरुण यादव ने ट्वीट किया- मप्र में अपने हक की लड़ाई लड़ रहे लोगों के लिए काला दिन है। बेरोजगार युवाओं के बाद चयनित शिक्षकों पर पुलिस की गुंडागर्दी जारी है।
टीचर गिड़गिड़ाती रही, पर पुलिस नहीं मानी
शिक्षिका पुलिस से कहती रही कि मैडम मैंने आपको नहीं मारा, लेकिन महिला पुलिसकर्मियों को इससे कोई फर्क नहीं पड़ा। इस बीच एक शख्स पुलिस की इस हरकत का वीडियो बना रहा था। युवक ने अंग्रेजी में सवाल किए तो टीआई अजीता भड़क गईं। उन्होंने कहा कि मुझे अंग्रेजी नहीं आती, हिंदी में बात करो। उन्होंने युवक से मोबाइल बंद करने को भी कहा।
क्या था मामला?
सरकारी नौकरी और एम्प्लॉयमेंट की मांग कर रहे एक हजार से ज्यादा बेरोजगार 18 अगस्त को भोपाल में जमा हुए थे। प्रदर्शनकारियों पर पुलिस ने जमकर लाठियां भांजीं। इसके बाद कुछ चयनित महिला उम्मीदवार मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से मिलने की चाह में बीजेपी कार्यालय पहुंच गए। इसकी सूचना मिलते ही रात को पुलिस बल भी पहुंच गया। यहीं पर एक शिक्षिका के साथ महिला पुलिसकर्मियों ने बदसलूकी की।