भोपाल. MP बोर्ड का 12वीं का नतीजा 29 जुलाई को 12 बजे घोषित कर दिया गया। मध्यप्रदेश के शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार ने परिणाम जारी किया। 12वीं में 52% फर्स्ट और 40% सेकंड डिवीजन में पास हुए। 8% थर्ड डिवीजन आए। इस साल एमपी बोर्ड 12वीं में 7 लाख 33 हजार छात्रों ने रजिस्ट्रेशन किया था। बोर्ड की ओर से सभी छात्रों को पास कर दिया गया है।
यहां देखें रिजल्ट
आप 12वीं का रिजल्ट mpbse.mponline.gov.in, www.mpbse.nic.in और www.mpresults.nic.in पर भी देख सकते हैं। MPBSE MOBILE ऐप या MP Mobile ऐप पर 'Know Your Result' चुनने के बाद अपना रोल नंबर और आवेदन क्रमांक दर्ज कर रिजल्ट जान सकेंगे।
10th का रिजल्ट 100% रहा था
14 जुलाई को माध्यमिक शिक्षा मंडल ने 10वीं का नतीजा रिजल्ट जारी किया था। 10वीं बोर्ड में इस साल 100% स्टूडेंट पास हुए। बोर्ड की तरफ से कोई मेरिट लिस्ट जारी नहीं की गई थी। साढ़े 10 लाख स्टूडेंट्स ने परीक्षा दी थी।
रिजल्ट से खुश न होने वालों के लिए विकल्प
जो बच्चे अपने रिजल्ट से खुश नहीं है, वे 1 सितंबर से शुरू होने वाली परीक्षा में शामिल हो सकते हैं। इसके लिए उन्हें 1 अगस्त से 10 अगस्त के बीच परीक्षा फॉर्म भरना होगा।