भोपाल. एमपी बोर्ड ने कक्षा 10वीं और 12वीं के परीक्षा फॉर्म भरने की तारीख बढ़ा दी है। बोर्ड ने छात्रों को अंतिम मौका देते हुए ये फैसला किया है। बोर्ड ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिया है। आदेश में कहा गया है कि छात्र 6 फरवरी तक 900 रुपए के साथ ऑनलाइन फॉर्म भर सकते हैं। यदि आप अंतिम तारीख के बाद फॉर्म भरेंगे तो आपको लेट फीस के रूप में 10 हजार रुपए भरने होंगे। कक्षा 10वीं और 12वीं की इस परीक्षा में लगभग 22 लाख छात्र बैठेंगे।
ऑफलाइन परीक्षा होगी : एमपी बोर्ड 10वीं की परीक्षा (MP Board 10th Exam 2022) 18 फरवरी 2022 से और एमपी बोर्ड 12वीं की परीक्षा (MP Board 12th Exam 2022) 17 फरवरी 2022 से शुरू होगी। इस साल एमपी बोर्ड परीक्षा (MP Board Exam 2022) ऑनलाइन मोड में आयोजित नहीं होकर ऑफलाइन ली जाएंगी यानी 10वीं और 12वीं कक्षा के सभी छात्रों को स्कूल जाकर बोर्ड परीक्षा (Board Exams 2022) देनी होगी। एमपी बोर्ड टाइम टेबल मंडल की वेबसाइट www.mpbse.nic.in पर जारी किया जा चुका है। परीक्षा के लिए परीक्षार्थी को सुबह 8.30 बजे उपस्थित होना जरूरी है। छात्रों को सुबह 8.45 बजे तक ही केंद्र में प्रवेश दिया जाएगा।
एडमिट कार्ड में चेक करें गलतियां : एमपी बोर्ड परीक्षा (MP Board Exam 2022) में शामिल होने वाले छात्रों के एडमिट कार्ड ऑफिशियल वेबसाइट mpbse.mponline.gov.in पर जारी किए जा चुके हैं। ऐसे में सभी छात्रों को सलाह दी जाती है कि वे बोर्ड परीक्षा शुरू होने से पहले ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर अपने एडमिट कार्ड चेक कर लें (MP Board Exam Admit Card 2022)। उनमें किसी तरह की गलती होने पर स्कूल प्रिंसिपल या अन्य अधिकारियों को सूचित कर दें।
खुल गए हैं शिक्षण संस्थान : मध्य प्रदेश सरकार ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj Singh Chouhan) की घोषणा के बाद 1 फरवरी से सभी कक्षाओं के लिए 50% क्षमता वाले स्कूलों को फिर से खोल दिया है। स्कूल शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार ने कहा कि इससे बोर्ड परीक्षाओं का सही समय पर संचालन सुनिश्चित होगा। एमपी बोर्ड थ्योरी विषयों के लिए 80 अंक और प्रैक्टिकल व प्रोजेक्ट वर्क के लिए 20 अंक निर्धारित किए गए हैं।