भोपाल. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के डिप्टी सेक्रेट्री सुधीर कोचर समेत राज्य प्रशासनिक सेवा के 18 अधिकारी (IAS) में पदोन्नत होंगे। जीएडी (GD) कार्मिक ने UPSC के लिए प्रस्ताव तैयार कर लिया है। 15 अगस्त के बाद इसे भेजा जाएगा। आईएएस (IAS) में पदोन्नति के लिए वर्ष 1994 से लेकर वर्ष 2000 तक के बैच के राज्य प्रशासनिक सेवा के 54 अफसरों के नामों पर विचार किया जाएगा।
इन अफसरों के नाम पर होगा विचार
इन अफसरों में प्रमुख तौर पर मुख्यमंत्री के डिप्टी सेक्रेट्री सुधीर कोचर, रानी बाटड, चंद्रशेखर शुक्ला, नारायण प्रसाद नामदेव, दिलीप कुमार कापसे, बुद्धेश वैद्य, जयेंद्र कुमार विजयवत, अभय अरविंद बेड़ेकर, अजय देव, नियाज अहमद खान, मनोज मालवीय, नीतू माथुर, अंजू पवन भदौरिया और जमना भिडे के नाम शामिल हैं।
वहीं, वर्ष 1994 बैच के विवेक सिंह और 1995 बैच के पंकज शर्मा के साथ ही वर्ष 1987-98 से लेकर दो हजार तक के बैच के अफसरों के नामों पर विचार किया जाएगा।