MP By Election: बीजेपी कैंडिडेट प्रतिमा का नाम दो विधानसभा क्षेत्रों की वोटर लिस्ट में

author-image
एडिट
New Update
MP By Election: बीजेपी कैंडिडेट प्रतिमा का नाम दो विधानसभा क्षेत्रों की वोटर लिस्ट में

सतना. रैगांव उपचुनाव (Raigaon By Election) से बीजेपी (BJP) कैंडिडेट प्रतिमा बागरी का नाम जिले की दो विधानसभा क्षेत्रों (Assembly Constituencies) की वोटर (Voter) लिस्ट में है। मामला सामने आने के बाद बीजेपी और प्रतिमा की मुश्किलें भी बढ़ गई हैं, हालांकि प्रतिमा ने एक जगह नाम कटवाने के लिए आवेदन दिया है। खास बात है कि जिस विधानसभा से यानी रैगांव से वो प्रत्याशी हैं, वहां की वोटर लिस्ट में नाम जुड़वाने के लिए पिछले 6 महीनों से अपने ही नौकर के यहां किराएदार भी रहीं।

बीजेपी बोली- कोई परेशानी नहीं होगी

प्रतिमा का नाम सतना के दो विधानसभा क्षेत्रों नागौद और रैगांव के गांवों की मतदाता सूची में है। बीजेपी का कहना है कि प्रतिमा ने नागौद के अमदरी गांव की वोटर लिस्ट से नाम काटने का आवेदन दे दिया है। उसकी रसीद भी ले ली है। अब आगे का काम निर्वाचन आयोग का है। इस कारण परेशानी नहीं है।

जानकारों के मुताबिक, लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 की धारा 17 और 31 के तहत दो जगह की वोटर लिस्ट में नाम होना यह दंडनीय है। माना यह भी जा रहा है कि नागौद के अमदरी और रैगांव के कोठी में एक ही समय पर मतदाता होने की जानकारी छिपाने की वजह से प्रतिमा की उम्मीदवारी को भी खतरा हो सकता है, हालांकि अभी स्क्रूटनी नहीं हुई है।

कोठी और अमदरी दोनों जगह नाम

प्रतिमा का घर सतना के राजेंद्र नगर में है, उनकी ससुराल नागौद विधानसभा क्षेत्र के अमदरी में है। लिहाजा, उनका नाम वहां मतदान केंद्र ग्राम पंचायत भवन अमदरी के भाग संख्या 155 में मतदाता क्रमांक 223 के रूप में दर्ज है। इसके साथ ही प्रतिमा रैगांव क्षेत्र की कोठी नगर परिषद के वार्ड नंबर 2 से भी वोटर हैं। कोठी की वोटर लिस्ट में भी उनका नाम भाग संख्या 213 में मतदाता क्रमांक 897 के रूप में दर्ज है। उन्होंने नामांकन में अपना नाम कोठी की वोटर लिस्ट में दर्ज होने की जानकारी रिटर्निंग अफसर को शपथ पत्र के साथ दी है।

कोठी में नौकर के घर पर किराएदार

प्रतिमा ने कहा कि नागौद विधानसभा के कोठी से वोटर लिस्ट में दर्ज नाम काटने की अप्लीकेशन दे दी थी। रसीद मेरे पास है। रैगांव के कोठी में जनवरी-फरवरी नाम जुड़वाया था। मैं चुनाव की तैयारी करना चाहती थी। असल में, प्रतिमा ने चुनाव की तैयारी बहुत पहले से ही शुरू कर दी थी। प्रतिमा के मुताबिक, मैंने पिछले एक साल से हमारे यहां काम करने वाले गोविंद के यहां कमरा किराए से ले रखा है। प्रतिमा ने रैगांव से चुनाव लड़ने के जुगाड़ में अपना नाम कोठी नगर पंचायत क्षेत्र में दर्ज कराया। यहीं से अपना नाम वोटर लिस्ट में जुड़वाया।

Voter List BJP candidate The Sootr name मध्य प्रदेश में उपचुनाव MP By Election Pratima Bagri two Assembly Constituencies बीजेपी कैंडिडेट सतना की रैगांव सीट दो विधानसभा क्षेत्रों की लिस्ट में नाम