जोबट पर पूरा कुनबा खुश: जो सीट 70 साल में दो बार मिली, वहां ऐतिहासिक जीत- शिवराज

author-image
एडिट
New Update
जोबट पर पूरा कुनबा खुश: जो सीट 70 साल में दो बार मिली, वहां ऐतिहासिक जीत- शिवराज

भोपाल. मध्य प्रदेश में एक लोकसभा (खंडवा) और 3 विधानसभा (जोबट, रैगांव और पृथ्वीपुर) में हुए उपचुनाव (By Election) में बीजेपी (BJP) के लिए खुश होने का मौका है। 2 नवंबर को यानी मंगलवार को काउंटिंग जारी है। बीजेपी जोबट (आलीराजपुर) सीट जीत चुकी है। यहां से सुलोचना रावत ने कांग्रेस उम्मीदवार महेश पटेल को हराया। सुलोचना चुनाव से पहले कांग्रेस से बीजेपी में आई थीं। पार्टी ने सुलोचना को टिकट दिया, जिसे उन्होंने सही साबित किया। इस जीत पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने कहा, ‘जो सीट (जोबट) 70 साल में दो बार मिली, वहां जीत मिलना ऐतिहासिक है।’ खंडवा लोकसभा (Khandwa Lok Sabha) और पृथ्वीपुर (Prithvipur- निवाड़ी जिला) में भी बीजेपी की जीत करीब-करीब तय है।

जनता का अभूतपूर्व समर्थन

शिवराज ने कहा कि मध्य प्रदेश उपचुनाव में बीजेपी को जनता ने जैसा समर्थन दिया है, वह अद्भुत भी है और अभूतपूर्व भी। मैं अभूतपूर्व इसलिए कह रहा हूं कि खंडवा में तो हम जीत ही रहे हैं, लेकिन जोबट विधानसभा को भी हम जीत रहे हैं, जिसमें 90% जनजातीय भाई-बहन हैं। जिस सीट को हम 70 साल में दो बार जीते थे। लोकसभा चुनाव में भी हम वहां 18 हजार वोटों से पीछे थे। वहां बीजेपी ने ऐतिहासिक जीत हासिल की है। वो जीत अकेले जोबट की नहीं है। ये जनजातीय भाइयो-बहनों का बीजेपी के प्रति विश्वास है। हम लोग जो काम जनजातीय भाई-बहनों के लिए कर रहे हैं, ये उस पर मुहर है।

मोदी में लोगों की श्रद्धा

खंडवा, पृथ्वीपुर, जोबट सच में अगर देखा जाए तो हमारे वैश्विक नेता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रति जनता का प्रेम और विश्वास है। इससे भी आगे बढ़कर जनता का उनके प्रति श्रद्धा का भाव है। केंद्र सरकार ने कोरोना कंट्रोल, आत्मनिर्भर भारत, समाज के निर्माण के जो काम किए, उनके प्रति विश्वास है। बीजेपी कार्यकर्ताओं के परिश्रम की विजय है। प्रदेश की बीजेपी सरकार ने भी जो काम किए, इस उपचुनाव में मिली जीत उन पर विश्वास की मुहर लगा देती है।

जोबट में बीजेपी की ऐतिहासिक जीत MP मध्य प्रदेश में उपचुनाव Historic victory Jobat Seat CM Shivraj Singh Chouhan Results The Sootr मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान बीजेपी की जीत by-election