भोपाल. मध्य प्रदेश में एक लोकसभा (खंडवा) और 3 विधानसभा (जोबट, रैगांव और पृथ्वीपुर) में हुए उपचुनाव (By Election) में बीजेपी (BJP) के लिए खुश होने का मौका है। 2 नवंबर को यानी मंगलवार को काउंटिंग जारी है। बीजेपी जोबट (आलीराजपुर) सीट जीत चुकी है। यहां से सुलोचना रावत ने कांग्रेस उम्मीदवार महेश पटेल को हराया। सुलोचना चुनाव से पहले कांग्रेस से बीजेपी में आई थीं। पार्टी ने सुलोचना को टिकट दिया, जिसे उन्होंने सही साबित किया। इस जीत पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने कहा, ‘जो सीट (जोबट) 70 साल में दो बार मिली, वहां जीत मिलना ऐतिहासिक है।’ खंडवा लोकसभा (Khandwa Lok Sabha) और पृथ्वीपुर (Prithvipur- निवाड़ी जिला) में भी बीजेपी की जीत करीब-करीब तय है।
जनता का अभूतपूर्व समर्थन
शिवराज ने कहा कि मध्य प्रदेश उपचुनाव में बीजेपी को जनता ने जैसा समर्थन दिया है, वह अद्भुत भी है और अभूतपूर्व भी। मैं अभूतपूर्व इसलिए कह रहा हूं कि खंडवा में तो हम जीत ही रहे हैं, लेकिन जोबट विधानसभा को भी हम जीत रहे हैं, जिसमें 90% जनजातीय भाई-बहन हैं। जिस सीट को हम 70 साल में दो बार जीते थे। लोकसभा चुनाव में भी हम वहां 18 हजार वोटों से पीछे थे। वहां बीजेपी ने ऐतिहासिक जीत हासिल की है। वो जीत अकेले जोबट की नहीं है। ये जनजातीय भाइयो-बहनों का बीजेपी के प्रति विश्वास है। हम लोग जो काम जनजातीय भाई-बहनों के लिए कर रहे हैं, ये उस पर मुहर है।
मध्यप्रदेश उपचुनाव में @BJP4MP को जनता ने जैसा जनसमर्थन दिया है, वह अद्भुत भी है और अभूतपूर्व भी है।
मैं अभूतपूर्व इसलिए कह रहा हूं कि खंडवा में तो हम जीत ही रहे हैं, लेकिन जोबट विधानसभा, जिसमें 90% जनजातीय भाई-बहन हैं, को भी हम जीत रहे हैं। pic.twitter.com/fu6Ciamd4s
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) November 2, 2021
मोदी में लोगों की श्रद्धा
खंडवा, पृथ्वीपुर, जोबट सच में अगर देखा जाए तो हमारे वैश्विक नेता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रति जनता का प्रेम और विश्वास है। इससे भी आगे बढ़कर जनता का उनके प्रति श्रद्धा का भाव है। केंद्र सरकार ने कोरोना कंट्रोल, आत्मनिर्भर भारत, समाज के निर्माण के जो काम किए, उनके प्रति विश्वास है। बीजेपी कार्यकर्ताओं के परिश्रम की विजय है। प्रदेश की बीजेपी सरकार ने भी जो काम किए, इस उपचुनाव में मिली जीत उन पर विश्वास की मुहर लगा देती है।
आज #धनतेरस पर्व पर @BJP4MP के प्रदेश कार्यालय में आयोजित पूजा में प्रदेश अध्यक्ष श्री @vdsharmabjp जी, प्रदेश संगठन महामंत्री श्री @SuhasBhagatBJP जी, कैबिनेट के साथी श्री @bhargav_gopal जी, श्री @VishvasSarang जी सहित अन्य पदाधिकारी गणों और कार्यकर्ताओं के साथ शामिल हुआ। pic.twitter.com/fwatpON8wE
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) November 2, 2021