शिवराज का अंदाज: खंडवा जाना था, पुनासा में ही लेट हो गए, सड़क पर मोबाइल पर ही भाषण दिया

author-image
एडिट
New Update
शिवराज का अंदाज: खंडवा जाना था, पुनासा में ही लेट हो गए, सड़क पर मोबाइल पर ही भाषण दिया

खंडवा. मध्य प्रदेश में एक लोकसभा और 3 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव (By Election) को लेकर प्रचार (Campaign) उफान पर है। अब मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj Singh Chouhan) एक अलग अंदाज सामने आया। उन्होंने पुनासा की सड़क पर ही मोबाइल पर लोगों को संबोधित किया। इस दौरान कुछ लोग भी इकट्ठे हो गए। लोगों ने मुख्यमंत्री का हाथ उठाकर स्वागत किया और वीडियो भी बनाए।

सभा में लेट होने पर लिया फैसला

असल में शिवराज की खंडवा नगर निगम तिराहे पर 25 अक्टूबर को शाम 4 बजे सभा थी, लेकिन वे पुनासा की सभा में ही लेट हो गए। करीब पौने सात हो गए थे, जबकि वहां से खंडवा 50 किमी था। इसकी वजह से उन्होंने सड़क पर ही काफिला रुकवाया और मोबाइल पर ही भाषण देने लगे। पहले वे गाड़ी में भी मोबाइल से सभा को संबोधित करते रहे। कुछ देर बाद सड़क पर उतरकर भाषण दिया।

ट्रैफिक क्लीयर करने का निर्देश भी दिया

शिवराज ने भाषण के दौरान देखा कि काफिले के कारण पुनासा में ट्रैफिक रोकना पड़ा। मुख्यमंत्री भाषण देने के दौरान गाड़ी से बाहर आए। जब  देखा कि ट्रैफिक रुक गया है तो हाथ में मोबाइल लिए ही उन्होंने ट्रैफिक क्लीयर करने को कहा। भाषण खत्म होने बाद पास खड़े लोगों से मिले, सेल्फी भी ली। लोगों से कहा कि बीजेपी को जिताने का संकल्प लें।

MP CM Shivraj Singh Chouhan The Sootr Khandwa Speech by-election new style Landed on the road मध्य प्रदेश उपचुनाव के रंग शिवराज ने सड़क पर दिया भाषण मोबाइल पर दी स्पीच