MP उपचुनाव: कमलनाथ से सर्टिफिकेट नहीं चाहिए, आईना दिखा चुका हूं- VD शर्मा

author-image
एडिट
New Update
MP उपचुनाव: कमलनाथ से सर्टिफिकेट नहीं चाहिए, आईना दिखा चुका हूं- VD शर्मा

भोपाल. पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ (Former CM Kamalnath) का बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा (VD Sharma) को लेकर दिया गया निक्कर बयान (Nikar Statement) सुर्खियों में है। 16 अक्टूबर को एक सभा में वीडी शर्मा ने इस पर पलटवार किया। शर्मा के मुताबिक, ‘मुझे कमलनाथ जी के सर्टिफिकेट (Certificate) की जरूरत नहीं कि मैं छोटा हूं या अनुभवहीन (Unexperienced) हूं। 28 विधानसभा में उपचुनाव थे। पार्टी ने मुझ पर भरोसा जताया। इसी छोटे से अनुभवहीन कार्यकर्ता ने अपने कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर आपको आईना दिखाया। अब फिर से बीजेपा का हर कार्यकर्ता इसी अनुभवहीन अध्यक्ष के नेतृत्व (Leadership) में इस उपचुनाव में जवाब देगा।

मैं तो कमलनाथ से सीखना चाहता हूं

शर्मा ने आगे कहा- राजनीति में इस प्रकार की भाषा अच्छी नहीं है। मैंने तो कमलनाथ का सम्मान किया। वे लंबे समय तक सांसद रहे, सीएम रहे। मैं तो आपसे भी कुछ सीखना चाहता हूं। खंडवा लोकसभा उपचुनाव को लेकर कमलनाथ ने शर्मा पर तंज कसा था- जब उन्होंने (वीडी शर्मा) निक्कर पहनना भी नहीं सीखा था, तब मैं सांसद था। वे हमसे हिसाब पूछ रहे हैं, अब खुद की सरकार का दें।

शिवराज ने भी साधा था निशाना

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj Singh Chouhan) ने कहा था कि निक्कर पहनने वालों का सक्षम नेतृत्व (capability) देखकर उन्हें (कमलनाथ को) तकलीफ हो रही है। करना-धरना कुछ नहीं है, जनता के बीच जाना नहीं है। बस ट्विटर-ट्विटर करते रहते हैं। गरीबों के कफन तक के 5 हजार रुपए छीन लिए। मध्य प्रदेश को भ्रष्टाचार का अड्‌डा बना दिया था। सारी योजनाएं बंद कर दी थीं।

BJP Madhya Pradesh कमलनाथ VD Sharma kamalnath CONGRESS निक्कर पॉलिटिक्स मप्र में उपचुनाव वीडी शर्मा any Certificate no need The Sootr BJP State Chief by-election Nikar politics