भोपाल. मध्य प्रदेश में उपचुनाव को लेकर राजनीतिक सरगर्मी है। 3 अक्टूबर को कांग्रेस ने जोबट (अलीराजपुर) से विक्रांत भूरिया के नाम पर मुहर लगा दी। विक्रांत, मध्य प्रदेश कांग्रेस के सीनियर नेता कांतिलाल भूरिया के बेटे हैं। 2 अक्टूबर को कांग्रेस ने पृथ्वीपुर (टीकमगढ़) से नितेंद्र सिंह राठौड़ का टिकट फाइनल कर दिया था। नितेंद्र दिवंगत विधायक ब्रजेंद्र सिंह राठौड़ के बेटे हैं। लिहाजा, उपचुनाव में प्रत्याशी उतारने के मामले में कांग्रेस ने बीजेपी से बाजी मार ली है। बीजेपी ने अभी तक किसी सीट पर उम्मीदवार का ऐलान नहीं किया है।
एक लोकसभा, 3 विधानसभा सीटों पर है चुनाव
मध्य प्रदेश में एक लोकसभा (खंडवा) समेत तीन विधानसभा सीटों पृथ्वीपुर (टीकमगढ़), जोबट (अलीराजपुर) और रैगांव (सतना) में उपचुनाव हैं। 30 अक्टूबर को वोट डाले जाएंगे। 2 नवंबर को नतीजे आएंगे।
इधर, बीजेपी की पैंतरेबाजी
2 अक्टूबर की देर रात जोबट (Jobat) से पूर्व कांग्रेस विधायक सुलोचना रावत (Sulochana Rawat) और उनके बेटे विशाल रावत (Vishal Rawat) ने बीजेपी की सदस्यता ग्रहण की। दोनों ने सीएम शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj) और प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा (VD Sharma) की मौजूदगी में बीजेपी में शामिल हो गए। सुलोचना कांग्रेस के टिकट पर 2008 का चुनाव जीत चुकी हैं। 2013 में सुलोचना को टिकट नहीं दिया गया। 2018 के चुनाव में कांग्रेस से बगावत कर विशाल रावत ने बतौर निर्दलीय चुनाव लड़ा था।