MP में बड़ी रेड: बिजनेसमैन सूर्यवंशी के ठिकानों पर CBI का छापा, 5 अरेस्ट

author-image
एडिट
New Update
MP में बड़ी रेड: बिजनेसमैन सूर्यवंशी के ठिकानों पर CBI का छापा, 5 अरेस्ट

भोपाल. मध्य प्रदेश के जाने-माने बिजनेसमैन दिलीप सूर्यवंशी (Dilip Buildcon के मालिक) के घर, ऑफिस पर 31 दिसंबर को केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) ने छापा मारा। दक्षिण भारत में भी इनकी कंपनी काम कर रही है। यहां कुछ संदिग्ध गतिविधियों की बात सामने आई थी, इसको लेकर जांच एजेंसी ने छापेमार कार्रवाई की।





इनकी हुई गिरफ्तारी: CBI ने 20 लाख रुपए की रिश्वत के मामले में NHAI बेंगलुरु के रीजनल ऑफिसर अकील अहमद, दिलीप बिल्डकॉन के कार्यकारी निदेशक (ED) देवेंद्र जैन, GM रत्नाकरण साजीलाल, सुनील कुमार, अनुज गुप्ता को हिरासत में लिया हैं। कंपनी के ED देवेंद्र जैन, IPS अधिकारी उपेंद्र जैन के भाई है।







— TheSootr (@TheSootr) December 31, 2021





ऐसे पड़ी रेड: द सूत्र के मैनेजिंग डायरेक्टर (MD) हरीश दिवेकर के मुताबिक दिलीप बिल्डकॉन पर सीबीआई की रेड हुई। 31 दिसंबर को तड़के 4-5 बजे के बीच सीबीआई की टीम भोपाल के चूनाभट्टी इलाके में स्थित दिलीप के ऑफिस पहुंची। पूरा मामला साउथ में चल रहे प्रोजेक्ट का बताया जा रहा है। सूत्रों के मुताबिक, दिल्ली में नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया यानी NHAI के अफसर पकड़ाए गए और उनके 20 से 25 लाख रिश्वत लेने की बात सामने आ रही है। दिलीप बिल्डकॉन के एक बड़े पदाधिकारी, जो एक आईपीएस अफसर के भाई बताए जा रहे हैं, उन्हें भी हिरासत में लिया गया है। हालांकि, इस खबर की पुष्टि नहीं हो पाई है। दिलीप बिल्डकॉन के यहां सारे अकाउंट्स की छानबीन की जा रही है और बयान लिए जा रहे हैं। दिलीप बिल्डकॉन हाईवे, ब्रिज, रेलवे, कंस्ट्रक्शन जैसे प्रोजेक्ट पर काम कर रहे हैं। मध्य प्रदेश के भोपाल-इंदौर में मेट्रो का काम कर रहे हैं, गोवा में 15-16 किमी का ब्रिज भी बना रहे हैं। साउथ समेत कई अन्य राज्यों में भी प्रोजेक्ट चल रहे हैं।





दिलीप बिल्डकॉन की अडानी में हिस्सेदारी: अक्टूबर में द सूत्र ने दिलीप बिल्डकॉन से जुड़ी एक्सक्लूसिव खबर चलाई थी। इसमें दिलीप बिल्डकॉन लिमिटेड (DBL) की हिस्सेदारी देश के दिग्गज उद्योगपतियों में शामिल गौतम अडानी (Gautam Adani) के साथ होने की बात थी। इस हिस्सेदारी के लिए अडानी ग्रुप की टेक्नीकल और फाइनेंशिएल टीम ने भोपाल में डेरा डाला था। सूत्रों ने जानकारी दी थी कि अडानी ग्रुप, दिलीप बिल्डकॉन के 37 से 45% शेयर खरीदकर हिस्सेदारी की डील फाइनल करेगा।





मां नहीं चाहती थीं कि बेटा नौकरी करे: दिलीप सूर्यवंशी की मां नहीं चाहती थीं कि वे कभी नौकरी करें। इसके पीछे कारण ये था कि उनके पिता पुलिस सर्विस में थे और उनका ट्रांसफर होता रहता था। उनकी मां ने कहा था कि पिता के ट्रांसफर की वजह बच्चों को भी बहुत परेशानी सहनी पड़ती है। दिलीप ने भोपाल के शाहजहांनाबाद की पुलिस लाइन के बारादरी स्कूल से पढ़ाई की। इसके बाद 1979 में जबलपुर से सिविल इंजीनियरिंग की। पढ़ाई पूरी होने के बाद मां के कहे अनुसार, उन्होंने खुद का बिजनेस स्थापित करने की कोशिश शुरू की।





ऐसे बनाई कंपनी और लिया काम: 1988 में उन्होंने दिलीप बिल्डकॉन के नाम से कंपनी बनाई। पहले तो उन्होंने छोटे रिहायशी प्रोजेक्ट, सरकारी इमारतों और पेट्रोल पंपों का निर्माण किया। इसके बाद साल 1995 में 21 वर्षीय इंजीनियर देवेंद्र जैन को काम पर रखा। जैन अब उनकी कंपनी में एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर हैं। बिल्डिंग बनाते-बनाते उनका ध्यान सड़क निर्माण पर गया। 2000 के दशक की शुरुआत में एनडीए सरकार ने सड़क निर्माण के टेंडर निकालने शुरू किए। तब उन्होंने तय किया कि उनकी कंपनी सड़क निर्माण का काम भी करेगी।  





द सूत्र ऐप डाउनलोड करें :





https://bit.ly/thesootrapp





द-सूत्र को फॉलो और लाइक करें:





Facebook &show_text=false&width=500&t=0" frameborder="0" allow="accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture" allowfullscreen> |   Twitter |   Instagram  |  Youtube



MP CBI सीबीआई मध्य प्रदेश छापा Office raids दफ्तर दिलीप सूर्यवंशी घर रेड home top Businessman Dilip Sooryavanshi दिलीप बिल्डकॉन केंद्रीय जांच एजेंसी The Sootr