MP: CEO ने पहले रोजगार सहायकों को गाली दी, अब मोदी के लिए अभद्र भाषा का प्रयोग

author-image
एडिट
New Update
MP: CEO ने पहले रोजगार सहायकों को गाली दी, अब मोदी के लिए अभद्र भाषा का प्रयोग

टीकमगढ़. मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के टीकमगढ़ (Tikamgarh) में ग्राम रोजगार सहायक (rojagaar sahaayak) और जिला पंचायत सीईओ आमने-सामने आ गए हैं। रोजगार सहायक जहां जिला पंचायत सीईओ (District Panchayat CEO) पर लेनदेन के आरोप लगा रहे हैं। वहीं जिला पंचायत सीईओ भी रोजगार सहायकों के लिए अभद्र भाषा (hate speech) बोल रहे हैं। वह यह भी कहते हुए नजर आ रहे हैं कि उनके बाप ऐसा नहीं कह सकते हैं। रोजगार सहायक भी एकत्र हो गए और उन्होंने जनपद पंचायत में तालाबंदी कर दी। इसके साथ ही अब कलमबंद हड़ताल पर जाने का विचार कर रहे हैं। यह मामला अभी ठंडा पड़ा ही नहीं था कि जिला पंचायत सीईओ स्वदेश मालवीय एक बार फिर विवादों में घिर गए हैं। सीईओ मालवीय का एक और ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। ऑडियो 10 नवंबर 2021 का बताया जा रहा है। इस ऑडियो (audio viral) में वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) के लिए अभद्र भाषा का प्रयोग कर रहे हैं। 



विरोध प्रदर्शन किया : गौरतलब है कि 12 जनवरी को जिलेभर के रोजगार सहायक जिला मुख्यालय पर एकत्र हुए थे, जिसमें उन्होंने जिला पंचायत सीईओ सुदेश कुमार मालवीय की कार्यप्रणाली को लेकर सवाल उठाए थे। इस दौरान रोजगार सहायकों ने आरोप लगाए थे कि आदेश करने और निर्माण कार्यों की स्वीकृति के एवज में जिपं सीईओ द्वारा 50-50 हजार रूपयों की मांग की जाती है। अब शिकायतें होने के बाद वह रोजगार सहायकों से गाली-गलौज कर रहे हैं। रोजगार सहायकों ने कहा कि ऐसे में रोजगार सहायक कैसे कार्य कर पाएंगे। अब रोजगार सहायकों ने अपने ही अफसर जिला पंचायत सीईओ के खिलाफ मोर्चा खोल दिया और उनके माफी मंगवाना चाहते हैं, जो चर्चा का विषय बन गया है।



CEO ने ये कहा : वहीं इस मामले को लेकर जिला पंचायत CEO  से उनका पक्ष जानने की कोशिश की गई, तो उन्होंने बात करने से इंकार कर दिया। और बोले कि में कभी भी नहीं बोलता न अच्छे में न बुरे में। आरोप तो सीता माता पर भी लगे थे। जब उनसे भ्रष्टाचार को लेकर सवाल किया, तो भड़क उठे और बोले कि यह तो उनके बाप भी नही कह सकते।


Madhya Pradesh मध्यप्रदेश Prime Minister Narendra Modi प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी hate speech Tikamgarh टीकमगढ़ रोजगार सहायक audio viral जिला पंचायत सीईओ ऑडियो वायरल District Panchayat CEO rojagaar sahaayak अभद्र भाषा