शिवराज का रक्षाबंधन गिफ्ट: कॉलेज में प्रवेश करते ही बेटियों को एकमुश्त 20 हजार रु देंगे

author-image
एडिट
New Update
शिवराज का रक्षाबंधन गिफ्ट: कॉलेज में प्रवेश करते ही बेटियों को एकमुश्त 20 हजार रु देंगे

भोपाल. मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने रक्षाबंधन के मौके पर प्रदेश की लड़कियों के लिए बड़ा ऐलान किया। सीएम ने कहा कि जैसे ही बेटियां कॉलेज में प्रवेश करेंगी तो लाड़ली लक्ष्मी योजना के तहत उन्हें एकमुश्त (lumpsum) 20 हजार की राशि दी जाएगी। मैं मेरी बेटियों को आश्वस्त करता हूं कि उनकी उच्च शिक्षा (Higher Education) का भी पूरा प्रबंध किया जाएगा। उसके लिए आवश्यक आर्थिक व्यवस्थाएं भी की जाएंगी।

शिवराज का बहन-बेटियों को संदेश

शिवराज ने 22 अगस्त को न्यूज एजेंसी ANI के साथ बातचीत में कहा कि पुलिस भर्ती में महिलाओं को आरक्षण देने का विरोध हुआ था, लेकिन हमने इसकी परवाह न करते हुए 30% पद इस वर्ग के लिए रिजर्व किए। शिक्षकों की भर्ती में 50% पोस्ट महिलाओं के लिए आरक्षित करने का नियम बनाया। अब बहनों के नाम पर प्रॉपर्टी का रजिस्ट्रेशन कराना है तो शुल्क केवल 1% देना होगा। मुझे खुशी है कि रजिस्ट्री शुल्क 1% करने के कारण बहनों के पक्ष में 10% रजिस्ट्री ज्यादा हुई। राजनीतिक सशक्तीकरण के लिए स्थानीय निकाय के चुनाव में 50% सीटें महिलाओं के लिए आरक्षित रहेंगी। उसी का नतीजा है कि बड़ी संख्या में महिलाएं पंच, सरपंच, जिला-जनपद पंचायत अध्यक्ष, सदस्य, मेयर, नगर पालिका-नगर पंचायत अध्यक्ष, पार्षद बनीं हैं।

लव जिहाद के लिए कानून बनाया

मुख्यमंत्री ने ये भी कहा कि नाम बदलकर धोखा देने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने के लिए हमने धार्मिक स्वतंत्रता कानून लागू किया। गुमशुदा बेटियों को सही सलामत घर लाने के लिए मुस्कान अभियान चलाया। सही अर्थों में अगर देश को मजबूत करना है, तो बहनों का सशक्तीकरण जरूरी है। 

भाइयों से पूछना- वैक्सीन लगवाई या नहीं

शिवराज ने यह ताकीद भी दी कि बहनें भाइयों को राखी बांधने जाएं तो उनसे यह भी पूछना कि उन्होंने कोरोना वैक्सीन लगवाई या नहीं? यदि न लगवाई हो तो वचन ले लेना कि वैक्सीन लगवाओ और परिवार के सभी सदस्यों को भी लगवाओ। जिन बहनों ने टीका न लगवाया हो, वे भी तुरंत वैक्सीन लगवाएं।

घोषणा give 20 thousand enters college Declares MP बेटियां CM Shivraj Singh Chouhan Gift The Sootr Girls मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान मध्यप्रदेश lumpsum भांजियां