अब अमरकंटक में नया निर्माण नहीं, कंक्रीट के जंगल में नर्मदा खत्म हो जाएंगी- CM

author-image
Shivasheesh Tiwari
एडिट
New Update
अब अमरकंटक में नया निर्माण नहीं, कंक्रीट के जंगल में नर्मदा खत्म हो जाएंगी- CM

Bhopal. यहां शिवराज कैबिनेट की 26 अप्रैल को बैठक हुई। इसमें फैसला लिया गया कि अमरकंटक में कोई नया निर्माण कार्य नहीं होगा। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि हमें कुछ कड़े फैसले करने पड़ेंगे। अमरकंटक में किसी भी कीमत पर नया निर्माण नहीं होगा। सीमेंट-कंक्रीट के जंगल में नर्मदा जी समाप्त हो जाएंगी। 




— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) April 26, 2022



शिवराज ने ये भी कहा कि मैकल पर्वत के नीचे अमरकंटक को एक सैटेलाइट सिटी बनाएंगे। वहां लोग होटल, रेस्टोरेंट बनाएं। यात्रियों के ठहरने की व्यवस्था करेंगे। पुराने जो लीगल है, उसकी हम नहीं कह रहे, लेकिन नया निर्माण कार्य बिल्कुल मंजूर नहीं करना चाहिए। अमरकंटक के संबंध में कुछ कड़े फैसले करने ही होंगे, तब नर्मदा जी रहेंगी। नर्मदा जी रहेंगी तो ही मध्यप्रदेश रहेगा। ये हम लोग समझ लें। नर्मदा जी अगर नहीं रही तो हम मध्य प्रदेश की कल्पना नहीं कर सकते।




— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) April 26, 2022



इन योजनाओं को मिली स्वीकृति



बैठक में प्रधान मुख्य वन संरक्षक (पीसीसीएफ) के चार पद सृजित करने की स्वीकृति दी गई। अस्पताल मैनेजमेंट के लिए उप रजिस्ट्रार, प्रबंधक, सहायक प्रबंधक तथा बायोमेडिकल इंजीनियर के 69 पदों को सृजित करने पर भी मुहर लग गई। दतिया में मोटर ट्रांसपोर्ट स्कूल की स्थापना करने के साथ ही संत रविदास स्वरोजगार योजना, डॉ. भीमराव आंबेडकर आर्थिक कल्याण योजना, मुख्यमंत्री अनुसूचित जाति विशेष परियोजना को स्वीकृति दी गई। उच्च न्यायालय ने भी अलग-अलग याचिकाओं में इसे लेकर आदेश दिए थे। उसका पालन ही कराया जा रहा है। 




— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) April 26, 2022



इंदौर में ग्लोबल इन्वेस्टर समिट



मध्यप्रदेश सरकार की कैबिनेट बैठक में अपने मंत्रियों को अलग-अलग विषयों जैसे अमरकंटक में कोई भी नया निर्माण नहीं करने की जानकारी दी। सीएम ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी प्रदेश में महाकाल कॉरिडोर का लोकार्पण करेंगे। मध्य प्रदेश की स्टार्टअप पॉलिसी का लोकार्पण वर्चुअली भी करेंगे। उन्होंने  बताया कि इंदौर में ग्लोबल इन्वेस्टर समिट 7-8 जनवरी और प्रवासी भारतीय दिवस 9 जनवरी को होगा। उन्होंने जनजातीय क्षेत्रों में विभिन्न विकास कार्यों और योजनाओं के क्रियान्वयन से भी अवगत कराया।




— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) April 26, 2022


Madhya Pradesh मध्यप्रदेश शिवराज सिंह चौहान SHIVRAJ SINGH CHOUHAN CONGRESS कांग्रेस एमपी MP भोपाल Bhopal BJP बीजेपी Shivraj Cabinet शिवराज कैबिनेट CM मुख्यमंत्री Narmada नर्मदा amarkantak अमरकंटक