/sootr/media/post_banners/249e7f89852d6bf92b58fd0125a05c3edcede12cb5ea3c1b79325944bbe743fa.png)
सीहोर. मध्य प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान 6 नवंबर को अलग अंदाज में दिखे। असल में शिवराज सीहोर में बुदनी खिलौना महोत्सव में पहुंचे थे। यहां उन्होंने नन्हे-मुन्नों के साथ बचपन का लुत्फ उठाया। मुख्यमंत्री ने बच्चों के साथ मुंह में चम्मच दबाकर, उसमें कंचा रखकर (Spoon Race) सधे कदमों से चले और हारे भी। इसके बाद बच्चों की हौसलाअफजाई के लिए गाना गाया- तुझको चलना होगा।
बुदनी में खिलौना क्लस्टर बनेगा
बुधनी में खिलौना क्लस्टर स्थापित करेंगे, जिसमें लकड़ी के साथ अन्य खिलौने भी बनेंगे। देश-विदेश में इन खिलौनों की ब्रांडिंग और ऑनलाइन बिक्री के भी उपाय किये जायेंगे।
बुधनी में खिलौना महोत्सव #khilonakari का शुभारंभ कर खिलौनों की स्टॉल का अवलोकन किया। https://t.co/hpcC7k6Fjdhttps://t.co/4Nu9vdCrBCpic.twitter.com/Voz7uow1kZ
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) November 6, 2021
बच्चों का उत्साह बढ़ाने का शिवराज का अलहदा अंदाज
नदिया चले, चले रे धारा, तुझको चलना होगा...
मैं लगातार चल रहा हूं, आप भी चलते रहिये और आगे बढ़ते रहिये! #AtmaNirbharMP#ToyFestival#khilonakaripic.twitter.com/34qZnt1qON
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) November 6, 2021
बचपन को...भूल नहीं जाना रे
हमारे बचपन के खेल..हमारा बचपन, भूल नहीं जाना रे… pic.twitter.com/awU0pjSav2
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) November 6, 2021
शिवराज की पत्नी ने भी शिरकत की थी
कार्यक्रम में मुख्यमंत्री की पत्नी साधना सिंह भी शामिल हुईं। कार्यक्रम में बच्चों की लकड़ी की तिपहिया साइकिल रेस भी हुई। बुदनी दशहरा मैदान पर मौजूद ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री की सहभागिता के लिए तालियों से स्वागत किया।