शिवराज का सवाल: कांग्रेसी राज्य चुप हैं, पेट्रोल, डीजल से वैट क्यों नहीं हटा रहे?

author-image
एडिट
New Update
शिवराज का सवाल: कांग्रेसी राज्य चुप हैं, पेट्रोल, डीजल से वैट क्यों नहीं हटा रहे?

भोपाल. मध्य प्रदेश में उपचुनाव के बाद बीजेपी (BJP) के प्रदेश प्रभारी (State Incharge) मुरलीधर राव 7 नवंबर को भोपाल पहुंचे। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा के साथ उनकी बैठक है। इससे पहले शिवराज ने पेट्रोल, डीजल की कीमतों (Petrol-Diesel Price) को लेकर कांग्रेसी राज्यों को आड़े हाथ लिया। शिवराज ने कहा कि कांग्रेस शासित राज्यों (Congress Governed States) में तेल के दाम कम नहीं हो रहे।

अब सोनिया गांधी क्या कर रही हैं?

शिवराज ने कहा कि पेट्रोल-डीजल के दाम पर कांग्रेस बहुत शोर मचाती थी। मैं मैडम सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) और राहुल बाबा (Rahul Gandhi) से पूछना चाहता हूं कि बीजेपी शासित राज्यों की सरकार ने केंद्र सरकार के साथ डीजल-पेट्रोल के दाम कम कर दिए। अब मैडम सोनिया गांधी क्या कर रही हैं? कांग्रेस शासित राज्यों के मुख्यमंत्री डीजल और पेट्रोल के दाम कम क्यों नहीं कर रहे? वे वैट (VAT) क्यों नहीं घटा रहे। 

ये बोले शिवराज

— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) November 7, 2021

आगे बढ़ने के लक्ष्य निर्धारित

शिवराज ने ये भी कहा कि हर बैठक महत्वपूर्ण होती है। इस मीटिंग में भी राष्ट्रीय मुद्दों पर चर्चा होगी। आगे बढ़ने के हमारे लक्ष्य तय होते हैं। वहीं, मुरलीधर राव ने उपचुनाव में जीत मिलने पर प्रदेश की जनता और संगठन को धन्यवाद दिया।

मध्य प्रदेश वैट कांग्रेस MP VAT CM Shivraj Singh Chouhan पेट्रोल-डीजल की कीमत सोनिया-राहुल से सवाल diesel and petrol reducing prices Questioned Congress ruled states सवाल The Sootr मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान